सिद्दारामैया ने भरा नामांकन
सिद्दारामैया ने भरा नामांकन
बेंगलूरु/दक्षिण भारतकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने १२ मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैसूरु की चामुंडेश्वरी सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने वाले शीर्ष नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और मुख्यमंत्री के पुत्र डॉ़ यतीन्द्र शामिल हैं। सिद्दरामैया इस सीट से सात बार चुनाव ल़ड चुके हैं जिसमें पांच बार वह विजयी रहे हैं। जनता दल (एस) के कुमारस्वामी ने दो विधानसभा सीटों, रामनगरम और चन्नपटना से नामांकन पत्र दाखिल किये। वर्तमान में वह चन्नपटना से विधायक हैं। डॉ यतीन्द्र ने वरूण सीट से नामांकन पत्र भरा है। राजनीति के क्षेत्र में उनका यह पहला कदम है। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अन्य दिग्गजों में मंत्री शरणप्रकाश पाटिल (सेदाम), लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे (चित्तपुर), भाजपा के मल्लिकैया वी गुत्तेदार (अफजलपुर) ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए १७ अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी और अभी तक केवल २५० उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र दाखिल किये हैं। बसवा जयंती की वजह से १८ मई को नामांकन पत्र नहीं भरे जा सके थे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि २४ अप्रैल है और २५ अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा २७ अप्रैल तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
