चुनाव आयोग टीम ने अब तक 35 करोड़ रु. जब्त किए
चुनाव आयोग टीम ने अब तक 35 करोड़ रु. जब्त किए
बेंगलूरु/दक्षिण भारतचुनाव आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग की टीमों ने अब तक ३५.०७ करो़ड रु. नकदी जब्त किए हैं। इसके अलावा १.६६ रु. के मूल्य के ७.७ किग्रा. सोने के जेवरात, ११.४७करो़ड रु. मूल्य की चांदी, २४ लीटर शराब और १.९० करो़ड मूल्य के वाहनों समेत अन्य सामग्रियां अब तक जब्त की हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग की टीमों ने २.९१ करो़ड रु. नकदी, एक वाहन, १७ रेश्म की साि़डया,ं १६८ अन्य साि़डयां तथा विभिन्न प्रकार की अन्य सामग्री जब्त की। अन्य सामग्रियों में रसोई के बर्तन, पानी के कैन, पार्टी के चिह्नवाली टोपियां और झंडे आदि शामिल हैं्। पिछले २४ घंटों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सिलसिले में २५ एफआईआर दर्ज की गईं, जो नकदी तथा अन्य जब्त सामग्रियों को लेकर हैं। कुल मिला कर चुनाव आयोग स्क्वाड ने ४४९ एफआईआर दर्ज की हैं। साथ ही पिछले २४ घंटों में आबकारी विभाग ने २.०४ करो़ड रु. की ४१,९२१ लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की है। लाइसेंस नियमों के उल्लंघन के मामले में ३९ मामले तथा कर्नाटक आबकारी कानून की धारा १५ (ए) के तहत २६७ मामले दर्ज किए गए्। चुनाव आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कुल मिला कर अब तक १६.९६ करो़ड रु. की ३.५४ लाख रु. से अधिक देशी-विदेशी शराब जब्त की गयी और १२४७ गंभीर मामले दर्ज किए गए्। इसके अलावा लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के १६१५ मामले तथा आबकारी कानून के तहत २८९७ मामले दर्ज किए गए्।