रोड़ शो के साथ मंदिर, दरगाह व चर्च पहुंचे राहुल
रोड़ शो के साथ मंदिर, दरगाह व चर्च पहुंचे राहुल
दक्षिण भारत न्यूज नेटवर्कबेंगलूरु। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में हिंदू मतों को प्रभावित करने के लिए व भाजपा को क़डी टक्कर देने के लिए मंदिर-मंदिर दर्शन कर धोक लगाई थी। गांधी अभी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं तथा यहां इन्होंने सभी धर्मों के स्थलों पर जाने की शुरुआत कर दी है। बुधवार को पहले दिन राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की क़डी में भगवान, अल्लाह और जीसस के द्वार पर जाकर अपनी सफलता की दुआ मांगी। जानकारी के मुताबिक मेंगलूरु में रो़ड शो करने के बाद अपनी पारंपरिक वेशभूषा में राहुल पहले रोजारियो चर्च गए, फिर वह गोकर्णनाथेश्वर मंदिर गए। यहां मंदिर के मठाधीश जगत्गुरु शंकराचार्यजी ने राहुल के माथे पर तिलक किया व प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। मंदिर में दर्शन कर राहुल ने ऊल्लाल दरगाह मेें जाकर शीश झुकाया।