पार्टी में आने वालों का स्वागत है, जीतने की क्षमता होना जरूरी : परमेश्वर

पार्टी में आने वालों का स्वागत है, जीतने की क्षमता होना जरूरी : परमेश्वर

बेंगलूरु/नई दिल्ली। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने तीन विधायकों के पार्टी में शामिल होने के कुछ दिन के बाद अन्य दलों के कुछ और सदस्यों के पार्टी में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया, लेकिन साथ ही कहा कि जीतने की क्षमता वाले नेताओं को तरजीह दी जाएगी। गौरतलब है कि कर्नाटक में जल्द चुनाव होने वाले हैं। तीन विधायक बीएस आनंद सिंह (विजयनगर से भाजपा विधायक), बी नागेन्द्र (कुडलिगी से निर्दलीय विधायक) और अशोक खेनी (कर्नाटक मक्कल पक्ष के बीदर से विधायक) हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं। विपक्ष इससे नाराज है और उसका कहना है कि कांग्रेस हताशा में सभी दागी नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। हालांकि परमेश्वर ने खनन व्यापारी और भाजपा के पूर्व मंत्री जी जर्नादन रेड्डी को पार्टी में शामिल करने की संभावना से इंकार किया ।परमेश्वर ने कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी है और इस महीने के अंत तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की संभावना है। उन्होंने कहा, पार्टी के लिए सभी सीट जीतना महत्वपूर्ण है इसलिये उन लोगों को टिकट दिया जाएगा जिनमें सीट निकालने की क्षमता और जमीनी स्तर पर स्वीकार्यता होगी। कुछ और लोगों को पार्टी में शामिल करने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, कुछ लोग हैं। मैंने पहले कहा था कि भाजपा और जद (एस) के काफी सदस्य पार्टी से जु़डना चाहते हैं, लेकिन हम बहुत सावधानी से चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर किसी विशेष विधानसभा क्षेत्र से हमें हमारी पार्टी से एक मजबूत प्रत्याशी मिल जाता है तो मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी की जरूरत है। अगरहमारा प्रत्याशी कमजोर है तो हम दूसरी पार्टी से आने वालों के नाम पर विचार कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download