मुख्यमंत्री ने 3 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने 3 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को किया सम्मानित
चेन्नई। कलेक्टरों और पुलिसकर्मियों के तीन दिवसीय सम्मेलन के अंत में मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने गुरुवार को यह घोषणा की कि लोगों को हर वर्ष आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाले राज्य के तीन सबसे अच्छे पुलिस स्टेशनों को चुना जाएगा और ’’तमिलनाडु मुख्यमंत्री सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन’’ पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा तीन जिलों और एक नगर निगम, जो दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की िं़जदगी बचाने के लिए अच्छा कार्य करेंगे उन्हें भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों से संवाद के दौरान रखे गए सुझावों को स्वीकार करते हुए हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों में ४०० करो़ड रुपए की लागत से ८४ विकास और कल्याणकारी योजनाओं को शुरु करने की घोषणा की। इन योजनाओं में पुलिस विभाग के बुनियादी ढांचे और उनके स्टाफ क्वार्टर को मजबूत करने की योजना भी शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स़डकों और अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और पेयजल उपलब्ध करवाने की योजना की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने पेरम्बलूर में ५६ करो़ड रुपए की लागत से एक बांध, मदकुलम के पास वैगई में १७ करो़ड रुपए की लागत से बांध, मदुरै में ईरुंबडी के निकट १८ करो़ड रुपए की लागत से पुल, तिरुवन्नमलै में वेंबक्कम के निकट १८ करो़ड रुपए की लागत से ओवरब्रिज, मेलामलैयानूर में १८ करो़ड रुपए की लागत से स़डकों की चौ़डाई बढाने के कार्यों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के अस्पतालों में नए उपकरणों को खरीदने की योजनाएं शुरु की जाएगी जिनमें तुतिकोरीन सरकारी अस्पताल में कैंसर रोग की जांच करने वाली मशीन खरीदने के लिए १६ करो़ड रुपए की राशि का आवंटन शामिल है। कन्याकुमारी जिले में समुद्र से होने वाले क्षरण को नियंत्रित करने के लिए ८ करो़ड रुपए की राशि आवंटित की गई है।घ्ष्ठस्त्रय्ंश्च ·र्ष्ठैं ्यध्ॅ द्नर् ·र्ैंंश्च द्भह्ज्द्मय्ृह्र ·र्ैंय् झ्श्नडत्रय्प् चेन्नई के लिए प्रस्तावित योजनाओं में ग्रेटर चेन्नई पुलिस कर्मियों के लिए पुदुपेट्टै और पुनीथा थोमय्यारमलै में ७५ लाख रुपए की लागत से एक बाल देखभाल केंद्र की स्थापना करने, ७५ लाख रुपए की लागत से डीजी -७ अन्ना स्क्वायर पुलिस स्टेशन और एमजीआर मेमोरियल तथा जयललिता स्मारक के निकट नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण करने की योजना शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ६ लाख रुपए की लागत से तमिलनाडु उच्च पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र और ६ करो़ड रुपए की लागत से एक आधुनिक अग्नि सेवा नियंत्रण कक्ष और एक सौर ऊर्जा स्टेशन स्थापित करने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि पलकोड में ६ करो़ड रुपए की लागत से सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त भवनों, २४ करो़ड रुपए की लागत से केआरबी बांध के लिए शटर का नवीनीकरण, वेल्लूर में १९ लाख रुपए की लागत से पुलिस क्वार्टरों में बोरवेल लगवाने,१.१० करो़ड रुपए की लागत से विरुदुनगर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपकरण और ७७ करो़ड ुरपए की लागत से शिवकाशी पुलिस क्वार्टर फार्मेसी बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। ८० लाख रुपए की लागत से पुदुकोट्टाई में १०० पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस प्रतिक्षा कक्ष का निर्माण किया जागए।·रुैंर्ैंद्न·र्ैंह्ह्लय्द्ब द्बष्ठ्र फ्ैंद्भरुर्टैं ज्ध् झ्यद्यद्भह्ज्द्मय्उन्होंने कुंभकोणम के निकट संयुक्त जल परियोजना स्थापित करने,तिरुवरुर में बायपास स़डक परियोजना, तिरूवरूर में नर्स प्रशिक्षण स्कूल, मन्नारगुडी में २० लाख रुपये की लागत से रक्त बैंक के साथ ही अस्पतालों, मदुरै जिले में १७ करो़ड रुपए की कुल लागत से वैगई नदी के ऊपर एक बांध और १८ करो़ड रुपए की लागत से मन्नदी मंगलम और इरंपदी के साथ एक पुल का निर्माण करने की परियोजना शुरु करने कीघ् घोषणा की। पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय युवा कल्याण योजना के अंतर्गत छात्रों को उनके मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाय बागानों में कार्यरत कृषि श्रमिकों के लाभ के लिए साकालाथु मेट्टू क्षेत्र में १९ किमी की दूरी तक स़डकों के निर्माण के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। थेनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृत्व वार्ड का १२ करो़ड रुपए की लागत से विस्तार किया जाएगा। १.५ करो़ड रुपए की लागत से सहायक पुलिस अधीक्षक शिविर कार्यालय और पुलिस अधिकारियों के आवास का निर्माण किया जाएगा।