बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने शुरु की हड़ताल
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने शुरु की हड़ताल
चेन्नई। तमिलनाडु बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के एक वर्ग ने शुक्रवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ह़डताल शुरु कर दी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) और अन्य यूनियनों से संबद्ध कर्मचारी लंबे समय से कर्मचारियों के वेतन में बढोत्तरी करने और करार पर काम करने वाले कर्मचारियों के पारिश्रमिक तथा सेवानिवृत्ती के बाद मिलने वाले आर्थिक लाभों में बढोत्तरी करने की मांग कर रहे हैं। बिजली मंत्री पी तंगमणि ने कहा है कि इन कर्मचारियों की मांगों पर गौर किया जाएगा और इसके बारे में अगले एक या दो दिनों में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।बिजली मंत्री पी तंगमणि ने ह़डताल पर जाने वाले सभी कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली कर्मचारियों की ह़डताल के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने यहां इस संबंध में पत्रकारों से कहा कि हमारे अनुरोध के बाद भी कर्मचारियों का एक वर्ग ने ह़डताल पर जाने का निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि इन कर्मचारियों को जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहिए और सरकार उनकी वाजिब मांगों पर विचार किया जाएगा।सीआईटीयू और कुछ अन्य यूनियनों के कर्मचारियों और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के बीच पिछले महीने बातचीत हुई थी और सरकार ने कर्मचारियों के साथ वेतन बढोत्तरी के लिए करार करने के बारे में बातचीत हुई थी। सरकार ने कहा था कि १२ फरवरी तक बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के करार के बारे में निर्णय ले लिया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा है कि सरकार ने वेतन वृद्धि संबंधी करार करने के बदले सिर्फ एक अंतरिम वृद्धि करने की घोषणा की है और यही कारण है कि हमने ह़डताल पर जाने का निर्णय लिया है।