मुख्यमंत्री ने सात जिलों में चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने सात जिलों में चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया

चेन्नई। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सात जिलों में २० करो़ड रुपए की लागत से निर्मित चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया। जिन जिलों में चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है उनमें ईरोड, गोबीचेट्टीपाल्यम, थेनी,तिरुवरुर, तिरुनेलवेली,कोयंबटूर और मदुरै शामिल है। ईरोड और गोबीचेट्टीपाल्यम में २.२० करो़ड रुपए की लागत से निर्मित मरीज वार्ड का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को थेनी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में ६.५ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित एक छात्रावास का भी शुभारंभ किया। इस छात्रावास मंें २०० नर्सिंग प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था के साथ ही छात्राओं के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है। छात्राओं के लिए छात्रावास परिसर में एक बैडमिंटन कोर्ट और एक छोटे से कंप्यूटर कक्ष का भी निर्माण किया गया है।मन्नारगुडी स्थित तिरुवरुर सरकारी अस्पताल में २४ बिस्तरों वाले एक मरीज वार्ड का निर्माण २.७ करो़ड रुपए से किया गया है। इस मरीज वार्ड में महिला और पुरुष दोनो ही मरीजों के लिए बिस्तर की सुविधा है। इसी प्रकार से मदरुै जिले के वलयनकुलम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में १.२ करो़ड रुपए की लागत से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए तीन आधुनिक सघन चिकित्सा इकाइयों का निर्माण किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ५.१७ करो़ड रुपए की लागत से खरीदे गए कैथ लैब के उपकरण और कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज के लिए १.५७ करो़ड रुपए की लागत से खरीदे गए सीटी स्कैन उपकरण का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) सरकार लगातार राज्य में चिकित्सकीय सुविधाओं को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा नियुक्ति बोर्ड के माध्यम से डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति करने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपकरण उपलब्ध करवाने पर ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य लोक स्वास्थ्य विभाग के बेहतर संचालन के लिए और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पढाने वाले व्याख्याताओं और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सुविधाओं को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, स्कूली शिक्षा मंत्री केए सेंगोट्टैयन,स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भाष्कर, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, प्रधान स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन, मेडिकल सेवा निदेशक इडविन जो और सामाजिक कल्याण विभाग के निदेशक तारस अहमद एवं अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया