मंत्रियों ने मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर का निरीक्षण किया

मंत्रियों ने मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर का निरीक्षण किया

चेन्नई। राज्य मंत्री सेवराम रामचंद्रन, उध्यायपुर और सेलूर राजू ने रविवार को मदुरै मीनाक्षी मंदिर का निरीक्षण किया जहां आग लगने के बाद ३६ दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। मंदिर प्रशासन ने मंत्रियों को बताया कि आग से मंदिर के काल मंडपमों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मंदिर के वीर वसंतराव मंडपम को कुछ नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। मंदिर का निरीक्षण करने के बाद राज्य के हिन्दू धार्मिक एवं धर्मार्थ दान विभाग मंत्री एस सेव्वूर रामचंद्रन ने कहा कि मंदिर की मरम्मत कार्य के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी। समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी।उन्होंने कहा कि यह विशेषज्ञों की समिति आग लगने के कारणों की जांच करेगी और हजारों पुराने स्तंभ मंडप के निकट स्थित छत का निरीक्षण भी करेगी। यह जल्द से जल्द आवश्यक मरम्मत के कार्यों को करने के बारे में सरकार के समक्ष अपने सुझाव पेश करेेगी। मंत्री ने कहा कि अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण मंदिर में स्थित प्राचीन मूर्तियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा यह एक ब़डी राहत की बात है। उन्होंने कहा कि जिस किसी की भी लापरवाही से यह आग लगने के बात सामने आती है उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। इस समिति में जिला कलेक्टर के वीरराघव राव और ठक्कर करुमुथु कन्नन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसरों को शामिल किया गया है। मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है कि वह मंदिर परिसर के आसपास स्थित अन्य दुकानों को चलाने की अनुमति देने के बारे में जल्द से जल्द निर्णय ले। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि मंदिर के पास कुछ दुकानों बिना आवश्यक अनुमति के खोली गई थी। अब सभी दुकानों को मंदिर समिति से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।मंत्री ने यह भी कहा कि मंदिर में सोमवार से श्रद्धालुओं को पूजा की अनुमति दी जाएगी। हालांकि मंदिर में आने वाले लो आग से क्षतिग्रस्त द्वारा द्वार के बदले अन्य द्वारों से प्रवेश करेंगे। आग से क्षतिग्रस्त हुए प्रवेश द्वार को मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही खोला जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान सेव्वूर रामचंद्रन के साथ राज्य के सहकारिता मंत्री सेल्लूर राजू और राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार भी मौजूद थे।मंत्री आरबी उदयकुमार ने भी मंदिर में लगी आग के दौरान तत्काल कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन और अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए मंदिर की सुरक्षा के लिए इसके पश्चिमी प्रवेश द्वार पर चौबीसों घंटे एक दमकल वाहन को तैनात रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मंदिर में २३ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जो आग लगने के प्रति संवेदनशील है। इन स्थानों पर भी आग लगने की स्थिति में उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान धार्मिक दान एवं धमार्थ दान विभाग के आयुक्त आर गोपाला एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download