‘अपने जीवनकाल मेें भारत को गौरवान्वित करुंगा’
‘अपने जीवनकाल मेें भारत को गौरवान्वित करुंगा’
चेन्नई। राजनीति में आने की घोषणा कर चुके अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने बुधवार को कहा कि वह अपने जीवन काल में तमिलनाडु के लिए काम करते रहेंगे और भारत को बेहतर बनाने और गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे। सोमवार को यहां वेलाचेरी में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की डिजिटल सेवाओं को शुभारंभ करने के बाद उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु डिजिटली बदलाव में अग्रणी है और यह इस दिशा में उठाया गया एक कदम है। मेरी इच्छा है कि राज्य के सभी गांव तक बिजली हो और वह डिजिटल माध्यमों से जु़डा हुआ हो जिससे उन्हें दुनिया भर से जु़डने में आसानी हो।कमल हासन ने कहा कि राज्य के गावों को डिजिटली सशक्त बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमें यह जानने की जरुरत है कि राज्य और देश की ज़डें इसके गांवों से जु़डी हुई हैं इसलिए गावों का उच्च स्तर का विकास करना आवश्यक है। गावों में शहरों की तरह इंटरनेट, बिजली और दूरंसचार साधनों का पहुंचना जरुरी है। उन्होंने कहा कि गावों के डिजिटल माध्यमांे से जु़डने पर वहां की युवा पीढियों का विकास कई गुणा तेजी के साथ होगा और वह दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम होंगे।अभिनेता ने कहा कि वह इस प्रकिया में एक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा ‘ मेरा समय समाप्त होने से पहले, मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि मैं राज्य में ऐसा करके रहूंगा।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहा डिजिटल माध्यमों का विकास इसे पूरे देश में गर्व का अनुभव करा रहा है। कमल हासन ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन जैसे क्षेत्रों की स्थिति काफी खराब हो गई है और वह तकनीक की मदद से इन क्षेत्रों में सुधार लाएंगे। उन्होंने कहा ‘अगले महीने से शुरु होने वाली मेरी यात्रा के दौरान मुझे ऐसे कई भाई मिलेंगे जो इसमें मेरी मदद करेंगे।’’इसी क्रम में कमल हासन ने सोमवार से शहर के अलवरपेट स्थित अपने कार्यालय में अपने फैन्स क्लब के सदस्यों से मुलाकात शुरु कर दी। सोमवार को उन्होंने दक्षिण तमिलनाडु के अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। ज्ञातव्य है कि कमल हासन ने आगामी २१ फरवरी से राज्य के दौरे पर निकलने वाले हैं और इसी दिन उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का खुलासा करने की घोषणा की है। वह अपने गृह शहर रामनाथपुरम से अपनी यात्रा शुरु करेंगे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कमल हासन ने कहा कि वह २१ फरवरी को ही अपनी पार्टी के लक्ष्य और सिद्धांतों के बारे में बताएंगे।