आभूषण लुटरे को लाने चेन्नई पुलिस राजस्थान रवाना

आभूषण लुटरे को लाने चेन्नई पुलिस राजस्थान रवाना

चेन्नई। शहर के महालक्ष्मी ज्वेलर्स से करो़डों रुपए के सोने के आभूषणों की लूट के मामले के मुख्य आरोपी नाथूराम जाट को पक़डने के लिए चेन्नई पुलिस की एक टीम सोमवार को राजस्थान के लिए रवाना हुई। नाथूराम जाट को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल राजस्थान पुलिस की हिरासत में हैं। राजस्थान पुलिस ने नाथूराम जाट को दो दिन पहले गुजरात से गिरफ्तार किया है। नाथूराम गुजरात में अपने किसी दोस्त के साथ छुपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।ज्ञातव्य है कि नाथूराम की गिरफ्तारी के बाद शहर के मदुरावोयल पुलिस स्टेशन के दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर पांडियन की मौत की गुत्थी सुलझने की भी उम्मीद है। पांडियन नाथूराम जाट को पक़डने के लिए राजस्थान जिले के पाली गए थे और एक ईंट भट्टे पर दबिश दी थी हालांकि इस दौरान नाथूराम के सहयोगियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई और इस दौरान चली गोली में पांडियन की मौत हो गई। चेन्नई पुलिस ने पांडियन की मौत के बाद यह पहली बार कहा था कि नाथूराम जाट ही उनकी हत्या कर वहां से फरार हो गया। हालांकि बाद में जयपुर पुलिस ने अपनी जांच मंे कहा था कि पांडियन की मौत उनके साथ गई पुलिस टीम के ही एक साथ की पिस्तौल की गोली लगने के कारण हुई थी।ज्ञातव्य है कि अभी तक पुलिस महालक्ष्मी ज्वेलर्स से चुराए गए स्वर्णाभूषण बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस द्वारा नाथूराम जाट की पत्नी और उसके दो सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इन दोनों को चोरी के माल की कोई जानकारी नहीं है। नाथूराम की गिरफ्तारी के बाद चेन्नई पुलिस का यह दावा है कि वह चोरी हुए स्वर्णाभूषणों को बरामद करने में सफल होगी। शहर के ७ पुलिस अधिकारियों की एक टीम नाथूराम को ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई लेकर आएगी। इसके लिए तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों ने राजस्थान के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'