कमल हासन 26 से पूरे राज्य का दौरा शुरू करेंगे

कमल हासन 26 से पूरे राज्य का दौरा शुरू करेंगे

चेन्नई। फिल्म छो़डकर राजनीति में आ चुके दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन २६ जनवरी से पूरे तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे। इसके अलावा वह इस महीने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘मय्यम व्हिसिल’’ भी जारी करने वाले हैं। इस एप पर व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार की शिकायतों सहित कमल हासन के बारे में प्रतिक्रियाएं दी जा सकेंगी। उनसे बात की जा सकेगी। कमल ने अपने राज्यव्यापी दौरे का ऐलान करते हुए बताया कि आनंद विकटन’’ (तमिल पत्रिका जिसमें वे साप्ताहिक कॉलम लिखते हैं) के अगले अंक में इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस पत्रिका में अपने पिछले कॉलम में कमल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की भी इच्छा जताई है। रजनीकांत ने भी बीते ३१ दिसंबर को अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि दोनों अभिनेता-नेता एक साथ आ पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि कमल हासन तमिलनाडु की मौजूदा एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र क़डगम) सरकार की तीखी आलोचना करते रहे हैं। वह यह भी साफ कह चुके हैं कि उनका रंग भगवा नहीं’’ है। इस तरह उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से भी दूर रहने का संकेत दिया है। हालांकि रजनीकांत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की नजदीकियां जगजाहिर हैं। मगर फिलहाल उन्होंने मौजूदा सरकार के विरुद्ध कोई तीखी बात नहीं कही है। इसलिए राजनीति की पारी शुरू करने की घोषणा के बाद वह द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से आशीर्वाद लेने उनके घर जा चुके हैं। और राजनीतिक क्रांति’’ शुरू करने की बात भी कह चुके हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News