सिद्दरामैया खुद को हिन्दू कहने योग्य नहीं : येड्डीयुरप्पा
On
सिद्दरामैया खुद को हिन्दू कहने योग्य नहीं : येड्डीयुरप्पा
चन्नपटना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर हमला बोलते हुए कहा कि सिद्दरामैया खुद को हिन्दू कहने योग्य नहीं हैं। सिद्दरामैया के ‘कौरव और पांडव’’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवर्तन रैली में येड्डीयुरप्पा ने कहा कि मछली खाने के बाद सिद्दरामैया ने पवित्र धर्मस्थला मंदिर का दौरा किया जबकि वे उडुपी कृष्ण मंदिर नहीं गए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बाद सिद्दरामैया खुद को हिन्दू कहने योग्य नहीं हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Jul 2025 10:11:19
सद्गुरु के बिना कभी नहीं मिटती जड़ता