वेरामुथु, कनिमोझी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
वेरामुथु, कनिमोझी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
कोयम्बटूर। भाजपा और विभिन्न हिंदू संगठनों ने देवी अंडाल के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर गीतकार वेरामुथु तथा तिरुपति के मशहूर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए द्रमुक सांसद कनिमोझी से आज बिना शर्त माफी की मांग की। अथमीगा अदियरगल और अखिल भारत हिंदू थुरावियरगल के कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया तथा वेरामुथु और कनिमोझी के खिलाफ नारे लगाए। अंडाल उन १२ परम पूजनीय वैष्णव संतों में एकमात्र महिला हैं जिन्हें तमिल में अलवार संत माना गया है। उनकी देवी के तौर पर पूजा की जाती है तथा भगवान कृष्ण की प्रशंसा में तिरुपवई के लिए उन्हें कवियत्री भी माना जाता हैं। हिंदू मुन्नानी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर १३ जनवरी को वेरामुथु पर एक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने राजापलयम में एक कार्यक्रम में देवी अंडाल के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी। प्रदर्शनकारियों ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के मशहूर मंदिर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कनिमोझी की भी निंदा की। भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रवक्ता जी भानुप्रकाश रेड्डी ने कनिमोझी के खिलाफ तिरुपति पुलिस अधीक्षक के समक्ष ११ जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। रेड्डी ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद ने तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की।