कर्नाटक को न सिखाएं, उत्तर प्रदेश तो संभाल लें योगी आदित्यनाथ : सिद्दरामैया

कर्नाटक को न सिखाएं, उत्तर प्रदेश तो संभाल लें योगी आदित्यनाथ : सिद्दरामैया

बेलगावी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है, जहां अपराध के आंक़डे लगातार ऊपर की ओर ब़ढते जा रहे हैं। उन्हें अपने राज्य की कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। सिद्दरामैया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, बेहतर होगा कि योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के हालात पर ध्यान दें और दक्षिण भारतीय राज्यों को सलाह देने में अपना वक्त जाया नहीं करें। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सर्वाधिक आपराधिक वारदात दर्ज करनेवाले अपने राज्य पर ध्यान देने के बजाय कर्नाटक को सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा, क्या हमें योगी आदित्यनाथ से प्रशासनिक मसलों पर सलाह लेने की जरूरत है, जिनके राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है? हाल में वहां बेहद शर्मनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं भी हुई हैं। गौरतलब है कि प्रखर हिंदूवादी नेता की छवि वाले आदित्यनाथ ने हाल में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर हमला बोलते हुए कर्नाटक में कुशासन का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस सरकार के तौर-तरीकों की वजह से हिंदू कार्यकर्ताओं की कर्नाटक में हत्याएं हो रही हैं, जबकि राज्य सरकार टीपू जयंती मनाती है। इसके उत्तर में सिद्दरामैया ने भाजपा से पूछा कि यह ऐसे समय में अल्पसंख्यकों से जु़डे इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश क्यों कर रही है और कांग्रेस शासन की नीयत पर सवाल क्यों उठा रही है, जबकि राज्य विधानसभा के चुनाव अब करीब हैं? सिद्दरामैया ने कहा, हम टीपू जयंती मनाने के साथ ही राम नवमी, हनुमान जयंती, वाल्मीकि जयंती, बसव जयंती भी मनाते हैं और हर धर्म के गुरुओं का सम्मान करते हैं्। योगी आदित्यनाथ धार्मिक भावनाएं भ़डकाना चाहते हैं। भाजपा की इस नीति को आगामी कर्नाटक् विधानसभा चुनाव में कांग्रेस धराशायी कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले के दौरे पर आम जनता भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ दिखी। वहीं, कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षों में साबित किया है कि राज्य में सामाजिक रूप से दबे-कुचले लोगों का उत्थान कैसे किया जा सकता हैै। भाजपा ने वर्ष २०१३ के चुनाव में अपनी सत्ता खोने के बाद इस बार जनता की भावनाओं से खिलवा़ड कर रही है। बेलगावी जिले में निजी शक्कर फै्ट्रिरयों और जिला प्रभारी मंत्री आनंद जरकीहोली द्वारा शासन के आदेश के बावजूद गन्ना किसानों को गन्ने का मूल्य न दिए जाने के विवादित मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस विषय में संबंधित मंत्री से बातचीत करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना! इजराइली एजेंसियां 15 वर्षों से बना रही थीं पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों की योजना!
Photo: idfonline FB Page
हेमंत सोरेन सरकार ने 'जनकल्याण' की जगह 'घुसपैठिया कल्याण' अपनाया है: शाह
अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा