सिद्दरामैया की यात्रा को लेकर अफवाह फैला रही है भाजपा : परमेश्वर

सिद्दरामैया की यात्रा को लेकर अफवाह फैला रही है भाजपा : परमेश्वर

मैसूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-२०१८ में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ दोबारा सत्ता को बनाए रखेगी। शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के दावे को खारिज किया जिसमें त्रिशंकु विधानसभा नतीजों की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा, हमने भी एक सर्वेक्षण किया है और मुझे पूरा यकीन है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं आंक़डों का खुलासा करता हूं, तो विपक्षी दलों के नेता सवाल उठाएंगे। मैंने राज्य में अपनी पार्टी की स्थिति को समझने के लिए सर्वे कराया है और हमें पूरा भरोसा है कि स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस दोबारा राज्य में आएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री येड्डीयुरप्पा सिर्फ सपना देख रहे हैं कि कर्नाटक में फिर से भाजपा सत्तासीन होगी। न तो राज्य में भाजपा सत्ता में आएगी और ना ही येड्डीयुरप्पा मुख्यमंत्री बनने में सक्षम होंगे। केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेग़डे द्वारा उनके (सिद्दरामैया) लिए कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित सवाल पर सिद्दरामैया ने कहा कि भाजपा नेताओं के शब्द और उनकी भाषा उनकी संस्कृति को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री डॉ एचसी महादेवप्पा तथा मैं खुद ग्रामीण पृष्ठभूमि से हूं और हम भी उस प्रकार भी भाषा और शब्दों का उपयोग करना जानते हैं लेकिन हम खुद को उस स्तर तक नीचे ले जाने वाली बातें नहीं करेंगे। ·र्ैंय्ैंख्ष्ठश्नफ् ·र्ष्ठैं ृयय्प्य् ·र्ैंह्ंश्च थ्द्बश्च्यद्मद्यझ्ष्ठूय् झ्य्ट्टर्‍श्च द्मब्र्‍्रएक सवाल पर उन्होंने इनकार किया कि जनता दल (एस) सुप्रीमो एच.डी. देवेगौ़डा और एच.डी. कुमारस्वामी के लिए उनके लिए सॉफ्ट रुख अपना रखा है। उन्होंने कहा है कि देवेगौ़डा और कुमारस्वामी ने मेरी सरकार के बारे में वहीं बातें बोली हैं जैसा बेहतरीन प्रशासन मेरी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देवेगौ़डा पिता-पुत्रों ने मेरी सरकार के बारे में सच बोला है। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिद्दरामैया ने कहा कि कांग्रेस राज्य में मजबूत है। साथ ही कांग्रेस के अलावा कर्नाटक में कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'