दक्षिण रेलवे ने ‘सक्षम परियोजना’ की शुरुआत की

दक्षिण रेलवे ने ‘सक्षम परियोजना’ की शुरुआत की

चेन्नई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश पर दक्षिण रेलवे ने अपने अधीन आने वाले रेलवे मंडलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए ‘सक्षम परियोजना’’ नामक एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रेलवे के कर्मचारियों की उत्पादकता और उनकी प्रभाविकता को बढाने के उद्देश्य से शुुरु किया गया है। इसके तहत रेलवे के विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों जैसे की संचालन शाखा में काम करने वाले स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक, नियंत्रकों, गार्ड और प्वाइंट मैन को प्रशिक्षण दिया जाएगा।दक्षिण रेलवे में इस कार्यक्रम का शुभारंभ तिरुचिरापल्ली स्थित जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक एस अनंतरामन द्वारा शनिवार को किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर एक वार्ता सत्र भी आयोजित हुआ जिसमें स्टेशन मास्टरों, गार्डों और यातायात निरीक्षकों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही काफी संख्या में रेलवे के प्रशिक्षु स्टेशन मास्टरों, गार्डों, प्रशिक्षु सेक्शन नियंत्रकों और सभी मंडलों के निर्देशकों ने भी इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। दक्षिण रेलवे के विभिन्न मंडलों के कर्मचारियों को तिरुचिरापल्ली स्थित जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के साथ ही २५ अन्य केन्द्रों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें १७५ सेक्शन नियंत्रक, ११८ यातायात निरीक्षक और ९४४५ यातायात कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दक्षिण रेलवे के साथ ही देश में रेलवे के सभी जोनल और मंडल कार्यालयों मेंे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को सुरक्षित रेल संचालन के साथ ही रेलवे में सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदमों के बारे में बताया जाएगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'