अनंतकुमार हेगड़े इन्सान बनना सीखें : रामलिंगा रेड्डी
अनंतकुमार हेगड़े इन्सान बनना सीखें : रामलिंगा रेड्डी
बेंगलूरु। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेग़डे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेग़डे को सबसे पहले यह सीखना चाहिए कि आपस में सद्भाव के साथ कैसे रहा जाता है और उन्हें इन्सान बनने की कोशिश करनी चाहिए। इससे पूर्व हेग़डे ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में रेड्डी को राज्य के गृहमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया था। इस पर अपनी प्रतिक्रिया में रेड्डी ने कहा कि हेग़डे न सिर्फ केंद्रीय मंत्री बनने के अनुपयुक्त हैं, बल्कि उनमें लोकसभा सांसदों वाला भी कोई गुण नहीं है। जनता ही निर्णय करेगी कि कौन योग्य है और कौन अयोग्य लेकिन हेग़डे को सबसे पहले इन्सान की तरह जीना सीखना चाहिए। शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव की बात करती रही है। इसने कभी समाज को बांटने और राज करने की नीति नहीं अपनाई। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार भी पार्टी के इन्हीं आदर्शों पर चल रही है। इसने किसी व्यक्ति की मौत का राजनीतिक फायदा उठाने की कभी कोशिश नहीं की। आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के मतदाता भाजपा को उचित सबक सिखाएंगे। उन्होंने इसके साथ ही चेतावनी दी कि राज्य में सांप्रदायिक घृणा के बीज बोनेवालों को कानून कभी माफ नहीं करेगा, चाहे वह कितनी भी ब़डी हस्ती क्यों न हो। रेड्डी ने अपनी टिप्पणी में यह भी जो़डा कि उत्तर कन्ऩड जिले के होन्नावर में परेश मेस्ता की मृत्यु के मामले में जनता को भ़डकाना और राज्य सरकार द्वारा इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद भी लगातार इस विषय को जिंदा रखने का प्रयास करना किसी केंद्रीय मंत्री की गरिमा के अनुरूप नहीं है।