गुजरात-हिमाचल एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं : कादर
गुजरात-हिमाचल एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं : कादर
बेलगावी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल्स में दोनों राज्यों में भाजपा की जीत की संभावना जताए जाने को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री यूटी कादर ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि १८ दिसंबर को दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने पर सभी सर्वेक्षण गलत साबित होंगे और दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वह शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे एक्जिट पोल के सर्वेक्षणों पर कतई विश्वास नहीं है। हम चुनाव नतीजों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी राहुल गांधी के करिश्मे से दोनों राज्यों में निश्चित जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस एक सामूहिक नेतृत्व वाली पार्टी बन चुकी है। राहुल अब राजनीति की हर बारीकी के बारे में प्रशिक्षित हैं। कादर ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने कई जनहितैषी कार्यक्रमों को लागू किया था। इनमें शिक्षा का अधिकार (आरटीई), सूचना का अधिकार (आरटीआई), महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जैसे कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं। इन कार्यक्रमों को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में से सा़ढे तीन वर्ष गुजार चुके हैं लेकिन उन्होंने अब तक एक भी जनहितैषी योजना लागू नहीं की है।कादर ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की लोकप्रियता का ग्राफ उनके पिछले सा़ढे चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान लगातार ब़ढता गया है। विपक्ष के कुछ नेताओं को उनकी ब़ढती लोकप्रियता रास नहीं आ रही है। यही नेता राज्य के कुछ विशेष इलाकों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगा़डने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय और कानून-व्यवस्था को हमेशा अपनी शीर्ष प्राथमिकता दी है। राज्य के तटवर्ती जिलों के लोग हमेशा सामाजिक सद्भाव के साथ रहे आए हैं। वहीं, सियासी हित साधने की गरज से कुछ शरारती तत्व इन जिलों में अशांति भ़डका रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभ चुनाव में ऐसे तत्वों को सफलता नहीं मिलेगी और सत्ता में कांग्रेस ही वापसी करेगी। कादर ने दावा किया कि उनके विभाग ने बीपीएल राशन कार्ड प्रणाली को सरल बना दिया है। अब तक राज्य में १.८ करो़ड बीपीएल राशन कार्ड बांटे जा चुके हैं, जबकि १२ लाख कार्डों की छपाई की जा रही है। जल्दी ही इन्हें हितग्राहियों तक स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा दिया जाएगा।