मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने पार्टी में मतभेद होने से किया इंकार

मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने पार्टी में मतभेद होने से किया इंकार

चेन्नई। मंगलवार को राज्य में जहां एक ओर पार्टी के सांसद डॉ वी मैत्रेयन की पोस्ट के कारण पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ध़डे के बीच मतभेद होने की चर्चा जोरों पर रही वहीं मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने पार्टी में मतभेद होने की बातों से इंकार किया। जयकुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी संगठित है और पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं। डॉ मैत्रेयन की फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर चलने वाले जया टीवी चैनल पर द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता दुरैमुरुगन का साक्षात्कार प्रसारित होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जया टीवी और किसी समय पार्टी के मुखपत्र माने जाने वाले नामधु एमजीआर समाचार पत्र का संचालन टीटीवी दिनाकरण द्वारा किया जा रहा है। इसी कारण से जया टीवी अब कलैंजर टीवी (द्रमुक सुप्रीमो करुणानिधि के लोकप्रिय नाम पर संचालित होने वाला टीवी चैनल) और नामधु एमजीआर अब मुरासोली (द्रमुक का मुखपत्र) हो गया है। मत्स्य मंत्री ने कहा कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अपनी सीमा में रहकर सही ढंग से कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य के राज्यपाल होेने के नाते सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना और राज्य की जनता से मिलने और उनसे बातचीत करने का राज्यपाल को पूरा अधिकार है। राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ मिलना और उनके साथ बैठक करने का मतलब यह नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। एक राज्यपाल होने के नाते वह अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आरके नगर उप चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक आरके नगर उप चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download