केवल कोरे आश्वासनों पर चल रही है टीडीपी सरकार : जगन
केवल कोरे आश्वासनों पर चल रही है टीडीपी सरकार : जगन
कर्नूल। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद वे दिवंगत नेता वाईएस राजशेखर रेड्डी के शासनकाल में लोगों को जो सुविधाएं मुहैय्या कराई गई थी वही सुविधाएं लोगों को दुबारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के बाद ही लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए विशेष योजना चलाई जाएगी और इसके लिए उन परिवारों को १५ हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग गरीब होने के कारण अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाए मजदूरी करने के लिए भेज देते हैं। वर्तमान समय में फीस रियंबर्समेंट ही नहीं बल्कि छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं दी जा रही है। प्रजा संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को कोडमूरू निर्वाचन क्षेत्र के गोरंट्ला में पिछ़डी जाति की बैठक में वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भाग लिया। इस संदर्भ में रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव के दौरान चंद्रबाबू नायुडू ने लोगों को जो आश्वासन दिया था उसमें एक भी पूरा नही किया। कुरपा जाति के लोगों को पिछ़डी जाति की श्रेणी से हटाकर अनुसुचित जाति की श्रेणी में शामिल करने का वादा किया था। साथ ही पिछ़डी जाति की श्रेणी में मौजूद कई लोगों को अुनसुचित जाति का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन इसे भी पूरा नहीं किया गया।चुनाव से पूर्व बिजली दर कम किये जाने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके सभी आश्वासन कागज तक ही सीमित रह गये हैं। दिवंगत नेता वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के शासनकाल में लोगों को राशन की दुकान में ९ तरह की रोजमर्रा की सामाने मिला करती थी , लेकिन अब यह केवल चावल तक ही सीमित रह गया है। लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया गया था लेकिन इसे भी पूरा नही किया गया।