तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मोदी

तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मोदी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजग सरकार सत्तारू़ढ पार्टी के आधार पर राज्यों के बीच भेदभाव किए बिना प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद को प्रोत्साहित करती है। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय हित में नीतियों का हमेशा समर्थन किया है ताकि राज्य विकासित और समृद्ध बन सकें। प्रधानमंत्री मोदी यहां एक स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसका आयोजन भाजपा की तेलंगाना इकाई ने उनके यहां बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचने पर उनके सम्मान में किया था। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना एक नव निर्मित राज्य है, मैं तेलंगाना के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में भाजपा सरकार राजनीति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं दिखाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘राज्य में कोई भी पार्टी सत्ता में हो, हम सहकारी संघवाद के प्रति प्रतिबद्ध पार्टी हैं। हमारी सरकार प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद को प्रोत्साहित कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के प्रगति की दिशा में मार्च में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र इस संकल्प के साथ आगे ब़ढेगा कि तेलंगाना और देश का भाग्य प्रगति का मार्ग अपनाकर ही बदलेगा। मोदी ने स्वयं को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जो़डने के लिए अपने भाषण की शुरूआत तेलुगू भाषा में की और कहा कि हैदराबाद उन्हें सरदार पटेल की याद दिलाता है। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘वह प्रथम उप प्रधानमंत्री थे जिन्होंने इस वीर भूमि से हैदराबाद रियासत का विलय भारतीय संघ में कराया था। तेलंगाना के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वालों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। हैदराबाद एक अद्भुत शहर है।’’ मोदी ने दृ़ढता से कहा कि भाजपा तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो आज है वह पार्टी कार्यकर्ताओं की कई पीि़ढयों एवं उनके परिवारों की क़डी मेहनत और बलिदानों के कारण है। मोदी ने कहा, ‘अविभाजित आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क़डी मेहनत का मार्ग कभी नहीं छो़डा और पार्टी एवं देश के लिए बलिदान किये, यद्यपि पार्टी को सत्ता में रहकर जनता की सेवा और राज्य का विकास करने का कभी मौका नहीं मिला।’’ इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कोवा लक्ष्मण, विधायक दल के नेता जी. किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, खैरताबाद विधायक चिंतला रामचंद्र रेड्डी आदि ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।मोदी ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए बलिदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच दशकों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के संघर्षों एवं प्रयासों से ही भाजपा विश्व की सबसे ब़डी पार्टी के तौर पर उभर सकी है। उन्होंने कहा कि मोतियों के खूबसूरत शहर हैदराबाद आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने यहां आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर ब़ढेंगे। मोदी एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अन्य गण्यमान्य लोगों ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News