माधवराज के भाजपा में शामिल होने की खबरें अफवाह : सिद्दरामैया

माधवराज के भाजपा में शामिल होने की खबरें अफवाह : सिद्दरामैया

मंेगलूरु। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल प्रमोद माधवराज के भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह करार देते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को कहा कि इस प्रकार की अफवाहें भाजपा द्वारा फैलाई जा रही हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पिछले कुछ सप्ताह से मीडिया में बार बार ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि माधवराज के जल्द ही भाजपा मंे शामिल होने की संभावना है। यहां तक कि कुछ भाजपा नेताओं ने भी कहा था कि पार्टी समान विचारधारा वाले लोगों का स्वागत करती है। हालांकि मंेगलूरु हवाई अड्डे पर संवाददाताआंे से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि माधवराज के भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है जो पूर्व में भी कई मौकों पर माधवराज साफ कर चुके हैं। माधवराज से पक्षपात किए जाने के भाजपा सांसद नलिन कुमार कटील के दावे पर सिद्दरामैया ने कहा कि कटील के पास कोई संस्कृति नहीं है, वे कुछ भी बोल सकते हैं। उन्हांेने कहा कि नलिन कुमार नहीं जानते हैं कि वह क्या बोल रहे हैं क्यांेकि वह संस्कृतहीन है और उनमें कोई सुधार नहीं होगा। सिद्दरामैया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के कई लोग मेरे संपर्क में हैं तो क्या मैं इसे बार-बार कहता रहूंगा? सिद्दरामैया का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए प्रमोद माधवराज भी उपस्थित थी जबकि पिछले कुछ मौकों पर वे पार्टी के कार्यक्रमों से दूर दिखे थे। उनके अतिरिक्त मंत्री यूटी कादर और विधायक मोहिद्दीन बावा, एमएलसी इवान डिसूजा और मेयर कविता सानिल भी मौजूद थे। ख्द्यर्‍द्धह्र ·र्ष्ठैं ्यब्त्र ·र्ष्ठैं ्ययॅ ब्स् ·र्ष्ठैंझ्र्‍ॅद्बंश्च ्यप्थ्ष्ठद्भ·र्ैंसिद्दरामैया ने उडुपी में गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज परिसर में निर्मित बीआर शेट्टी अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल अब ७० बिस्तरों से बढकर २०० बिस्तरों वाला और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो गया है। साथ ही अस्पताल में पूर्व की भांति निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहेंगी जो गुणवत्ता पूर्ण होंगी। कर्नाटक निजी मेडिकल एस्टाब्लिशमेंट (केपीएमई) विधेयक को लेकर डॉक्टरों की हुई ह़डताल पर बोलते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि हम किसी को नियंत्रित करना नहीं चाहते हैं बल्कि हम सिर्फ यह चाहते हैं कि जो जरुरतमंद हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं जरुरी दर पर मिले। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोगों के पास आजादी के सात अधिकार हैं लेकिन इनमें से कोई भी पूर्ण नहीं है बल्कि उचित प्रतिबंध के अधीन है और सभी उसी के अनुरूप आते हैं। बीआर शेट्टी अस्पताल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम इस अस्पताल को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर चलाने में सक्षम हैं तो यह दूसरों को भी प्रेरित करेगा। हम पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क या न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराना चाहते हैं। ंैं्यख्रद्यय् ·स्र्रैंट्टर्‍द्म ·र्ैंय् फ्य्ैं·र्ष्ठैं्यत्र·र्ैं र्ख्रह्मच्चय्य्ट्टद्मपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की १०० जयंती के अवसर पर सिद्दरामैया अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा कैंटीन का उडुपी में सांकेतिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ के नारे का अनुसरण करते हुए कर्नाटक को भूख मुक्त राज्य बनाने के लिए काम कर रही है। इस क्रम में बेंगलूरु में दिसम्बर के अंत तक २०० इंदिरा कैंटीन काम करने लगेंगे जबकि जनवरी-२०१८ तक ३०० और इंदिरा कैंटीनों का संचालन होने लगेगा जिससे अकेले बेंगलूरु में ५०० इंदिरा कैंटीन शुरु हो जाएंगे। इसी प्रकार राज्य के अन्य जिलों में भी इंदिरा कैंटीन शुरु करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'