सभी जिलों में स्थापित होंगे वृद्धाश्रम : पन्नीरसेल्वम
सभी जिलों में स्थापित होंगे वृद्धाश्रम : पन्नीरसेल्वम
तिरुवल्लूर। राज्य के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को यह घोषणा की कि राज्य सरकार राज्य के सभी जिलों में वृद्धाश्रमों की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि जीवन के आखिरी समय में बहुत सारे वृद्ध लोगों को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा छो़ड दिया जाता है और इसके परिणाम स्वरुप वह निराश हो जाते हैं। जीवन के अंतिम समय में वृद्ध लोगों को विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है और इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी ३२ जिलों में वृद्धाश्रम खोलने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए वृद्धा पेंशन और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं शुरु की थी।पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के १.६० लाख बुजुर्गों को पहचान पत्र जारी कर उन्हें नया जीवन देने का कार्य किया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राज्य की मौजूदा अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार भी राज्य के बुजुर्ग लोगों के कल्याण के बारे में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा बूढे लोगों के लिए पहले से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समुचित ढंग से उन तक पहुंचता रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित किए जाने वाले वृद्धाश्रमों में बुजुर्ग व्यक्ति जीवन के आखिरी समय आराम से बिता सकेंगे। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वह सरकार के इस प्रयास में अपना सहयोग दें। उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को तिरुवल्लूर जिले के सिरुनियम गांव में एक गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था द्वारा खोले गए वृद्धाश्रम का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। इस अवसर पर विधायक पी बालरमन, डॉ पी वेणुगोपाल एवं अन्य उपस्थित थे।