कर्नाटक की बेटी है दीपिका, धमकी देने वालों पर कार्रवाई करे हरियाणा सरकार : सिद्दरामैया

कर्नाटक की बेटी है दीपिका, धमकी देने वालों पर कार्रवाई करे हरियाणा सरकार : सिद्दरामैया

बेलगावी। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से अपील की कि हिन्दी फिल्म पद्मावती में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जान से मारने और नाक काटने जैसी धमकियां देने वालों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त कार्रवाई करे। दीपिका पादुकोण, जो कर्नाटक मूल की हैं, को कर्नाटक की बेटी करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपिका और उनका परिवार जब कभी बेंगलूरु में होगा कर्नाटक सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी क्योंकि कई संगठनों की ओर से उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिन्होंने आरोप लगाया कि पद्मावती की भूमिका निभा कर दीपिका ने इतिहास से छे़डछा़ड किया है और समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। दरअसल हरियाणा भाजपा मीडिया सेल के सूरज पाल अमू ने एक दिन पूर्व ही दीपिका के नाम धमकी देते हुए कहा था कि दीपिका का सिर काटने वाले को १० करो़ड रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धमकी देते हुए कहा है कि दीपिका को जिंदा जलाने वाले को एक करो़ड रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सिद्दरामैया का बयान दीपिका को मिल रही इन्हीं धमकियों के बाद बाद आया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री शिवकुमार ने सोमवार को सबसे पहले ट्वीट कर कहा था कि भाजपा नेता द्वारा दीपिका को जान से मारने की धमकी देना निदंनीय है। शिवकुमार ने लिखा, दीपिका हमारे राज्य कर्नाटक की है और एक प्रतिष्ठित खिला़डी प्रकाश पादुकोण की बेटी है। भाजपा का दीपिका को धमकी देना भाजपा की संस्कृति और महिलाओं के प्रति भाजपा किस प्रकार का सम्मान रखती है उसे दर्शाता है? सिद्दरामैया ने शिवकुमार के ट्वीट को रिट्वीट किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री को टैग कर कहा, मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील करूंगा कि वे दीपिका को धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। शिवकुमार ने मांग की कि भाजपा माफी मांगे और यह सुनिश्चित करे कि आइंदा ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा दी गई स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए सभी भारतीयों, विशेषकर महिलाओं और कलाकारों से अपील की कि दीपिका को धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग करें। ख्रर्‍्यझ्·र्ैंय् ृय्स्द्य र्द्म·र्ष्ठैं झ्यद्यप्य्द्य ·र्ैंह् ्यद्बयष्ठख्र्‍ फ्रुद्यूय्य् दृ द्यष्ठरर्‍राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि दीपिका को मिल रही धमकियांे के मद्देनजर राज्य में दीपिका और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा, जब कभी दीपिका कर्नाटक में होंगी हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने राज्य में दीपिका और उनके परिवार के खिलाफ किसी को धमकी या हिंसात्मक विरोध करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'