विश्वनाथ ने सिद्दरामैया की टिप्पणी पर जताई आपत्ति
विश्वनाथ ने सिद्दरामैया की टिप्पणी पर जताई आपत्ति
मैसूरु। पूर्व कांग्रेस नेता और मंत्री ए.एच. विश्वनाथ, जो हाल ही में जनता दल (एस) में शामिल हुए हैं, ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की उस टिप्पणी पर क़डी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने हुंसूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से कहा था कि कुरुबा समुदाय के लोगों को विश्वनाथ के खिलाफ वोट करना चाहिए। संवाददाताओं से बात करते हुए विश्वनाथ ने कहा, ऐसी टिप्पणी एक मुख्यमंत्री के लिए अपरिहार्य थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या सिद्दरामैया को ऐसा कहने का अधिकार है? क्या कारण है कि वे लोगों को मुझे वोट नहीं करने के लिए कहें? क्या मैं चुनाव ल़डने के पात्र नहीं हूं? उन्होंने सिद्दरामैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी से पता चलता है कि वे जातिवादी राजनीति कर रहे हैं।विश्वनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में आपको अनुमति है कि आप लोगों से वोट करने के लिए कहें न कि आप लोगांे को आदेश दें कि एक व्यक्ति को वोट नहीं करना है। उन्होंने कहा, सिद्दरामैया को लगता है कि वे जो कुछ भी बोलें हर कोई उसे सुने। हालांकि ऐसा नहीं है। वे मुख्यमंत्री हो सकते हैं लेकिन जनता उनकी दास नहीं है। जनता यह सोचने के लिए सक्षम है कि वह किसे वोट करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार का बयान न सिर्फ निंदनीय है बल्कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहने वाले व्यक्ति को ऐसा बयान कतई नहीं देना चाहिए जिसमें नागरिकों को आदेश दिया जा रहा हो।·र्रुैंद्बय्द्यडप्य्द्बर् ·र्ष्ठैं ्ययॅ ज्द्मत्रय् ·र्ष्ठैं ्यख्रय द्बष्ठ्र ज्ख्ब् द्धद्मय्ॅैंख्ष्ठउन्होंने कहा कि जनता दल (एस) ने विधानसभा चुनाव के लिए ‘मने मनेगे कुमारऽन्ना’’ (घर घर में कुमारस्वामी) अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद न सिर्फ राज्य के हर घर तक पहुंचना है बल्कि जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के लिए राज्य के हर नागरिक के दिल में जगह बनाना है। जनता दल (एस) के कार्यकर्ता इसी मकसद में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान समिति का अध्यक्ष होने के नाते मैं पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियां प्रस्तुत करूंगा और उसी अनुरूप जनता दल (एस) जनता के बीच जाएगी।