गड्ढा और कचरा निवारण के लिए भाजपा ने किया प्रदर्शन

गड्ढा और कचरा निवारण के लिए भाजपा ने किया प्रदर्शन

बेंगलूरु। जानलेवा हो चुकी बेंगलूरु की स़डकों के लिए बृहद बेंगलूरु महानगरपलिका (बीबीएमपी) को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को भाजपा ने बीबीएमपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। शहर की स़डकों की जर्जर स्थिति और उचित कचरा प्रबंधन होने के लिए राज्य सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये और बीबीएमपी को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री आर. अशोक और शोभा करंदलाजे की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज का पुतला भी फूंका और सरकार एवं बीबीएमपी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर की स़डकों पर गड्ढों के कारण पिछले एक सप्ताह के दौरान चार लोगों को जान गंवानी प़डी है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदार से बच रही है। सिद्दरामैया सरकार की असफलताओं के कारण लोगों को स़डकों पर मौत का शिकार होना प़ड रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीएमपी में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कारण शहर में समस्याएं हुई हैं। भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए ब़डी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार से कानून और व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो सके। हालांकि प्रदर्शन के कारण व्यस्ततम हडसन सर्कल और कॉरपोरेशन सर्कल पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई जिससे आसपास की कई प्रमुख स़डकों पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया और लोगों को परेशानी झेलनी प़डी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download