कांग्रेस सरकार पर भाजपा के आरोप निराधार : महादेवप्पा

कांग्रेस सरकार पर भाजपा के आरोप निराधार : महादेवप्पा

मैसूरु। राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री एचसी महादेवप्पा ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ राजनीतिक कारणों से निराधार आरोप लगा रही है। अगले महीने मैसूरु में होने वाले कन्ऩड साहित्य सम्मेलन के लोगो की लांचिंग के लिए मैसूरु पहुंचे महादेवप्पा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीजे पुट्टास्वामी का सिद्दरामैया से राजनीतिक प्रतिशोध है, इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। महादेवप्पा ने दावा करते हुए कहा कि सिद्दरामैया साधारण जीवन बिताने वाले व्यक्ति हैं। वे कभी भी भ्रष्टाचार के किसी मामले में शामिल नहीं रहे हैं। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष वी. श्रीनिवास प्रसाद, जो कांग्रेस छो़डकर भाजपा में शामिल हुए थे, पर निशाना साधते हुए महादेवप्पा ने कहा कि वर्ष-२०१८ के विधानसभा चुनाव में सिद्दरामैया को श्रीनिवास प्रसाद कैसे हराएंगे? हम सबको प्रसाद की क्षमता मालूम है। उन्होंने कहा कि नंजनगुड विधानसभा उपचुनाव के दौरान लोगों ने अपना मत दिया था और उन्होंने दिखा दिया था कि प्रसाद कहां तक टिकते हैं? उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे राज्य में विभिन्न प्रकार की योजनाएं और कार्यक्रम चलाने के कारण जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download