ओटीए में संयुक्त पासिंग आउट परेड संपन्न

ओटीए में संयुक्त पासिंग आउट परेड संपन्न

चेन्नई। शुक्रवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में प्रशिक्षण पूरा करने वाले सेना के महिला एवं पुरुष अधिकारियों की संयुक्त पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इस पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेटों ने उन्हें संस्थान में मिले क़डे प्रशिक्षण के कौशलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्थान के कैडेटों ने घु़डसवारी, जिम्नास्टिक, पैरा मोटर्स, और पैरासेलिंग के जौहर हैरतअंगेज ढंग से पेश किए। परेड के बाद अब सभी कैडेट सेना में अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं शुरु करेंेेगे। इस दौरान महिला और पुरुष कैडेटों की ओर से विशेष रुप से प्रशिक्षित श्वानों की मदद से डॉग शो का आयोजन किया गया। घो़डे पर सवार जवानों ने आग के गोले से बाहर निकलने का करतब दिखाया जिसे देखकर उपस्थित अधिकारियों और नागरिकों ने ताली बजाकर उनकी हौसला आफजाई की। सेना के बैंड द्वारा संगीत के साथ परेड की गई। बैंड ने कई देशभक्ति गीतों के धुन बजाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जवानों ने जिम्नास्टिक के दौरान हवा में कलाबाजियां खाने के बावजूद शरीर के संतुलन को बनाने रखने का कौशल प्रदर्शित किया। इसी प्रकार से पैरा मोटर्स और पैरा सेलिंग का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस अवसर पर लेफ्टीनेंट जनरल और ओटीए के कमांडेंट राजन रविन्द्रन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार प्रदान किया। शुक्रवार को प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिला कैडेटों ने अपनी साथी महिला कैडेट और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए लेफ्टीनेंट कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी शेडगे श्वाती बबनराव को मोमंेटो प्रदान किया। शहीद एनके मुकेश कुमार की पत्नी और महिला कैडेट नीति दुबे को भी महिला कैडेटों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'