राजा को स्काउट एवं गाइड प्रमुख बनाना चाहती है अन्नाद्रमुक’

राजा को स्काउट एवं गाइड प्रमुख बनाना चाहती है अन्नाद्रमुक’

चेन्नई। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य एच राजा को तमिलनाडु भारत एवं स्काउट गाइड का प्रमुख बनाना चाहती है। स्टालिन ने कहा कि मैं राज्य सरकार द्वारा तमिलनाडु भारत एवं स्काउट गाइड के प्रमुख के रुप में एच राजा का समर्थन करने की निंदा करता हूं क्योंकि राजा के नामांकन का समर्थन कर अन्नाद्रमुक राज्य सरकार में भाजपा को धकेलने की कोशिश कर रही है।स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु भारत एवं स्काउट गाइड पद के लिए मणि नामक एक दूसरा व्यक्ति भी चुनाव ल़ड रहा है जोकि पिछले १८ वर्षों से राज्य स्काउट एवं गाइड का प्रमुख है लेकिन राज्य सरकार विशेष राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री केए सेंगोट्टैयन सभी शिक्षकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को राजा को वोट देने के लिए कह रहे हैं। स्टालिन ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह बात कही।उन्होंने बताया कि एच राजा ने हाल ही में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी से मुलाकात की थी। उन्होंने इसी चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। स्टालिन ने आरोप लगाया है कि स्कूली शिक्षा का भगवाकरण करने के बाद अब तमिलनाडु सरकार भ्रष्ट अन्नाद्रमुक के माध्यम से राज्य के विद्यार्थियों के बीच पैठ बनाने और उन्हें दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।भाजपा पर चुटकी लेते हुए स्टालिन ने कहा कि सिर्फ राज्य की सत्ता में वापस आने के लिए ही भाजपा राज्य की सत्तारुढ अन्नाद्रमुक की आलोचना करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा का सूप़डा साफ हो गया था और यही कारण है कि अगले विधानसभा चुनाव में इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए भाजपा अन्नाद्रमुक के साथ मेलजोल बढा रही है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि मैं सभी शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वह एच राजा को स्काउट एवं गाइड में आने की अनुमति नहीं दें।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'