उत्तर कर्नाटक से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे येड्डीयुरप्पा

उत्तर कर्नाटक से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा वर्ष-२०१८ विधानसभा चुनाव में शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र के बजाए उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डेंगे। रविवार को येड्डीयुरप्पा के मीडिया सलाहकार आनंद विजयंदर ने इसकी पुष्टि की। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सुझाव पर येड्डीयुरप्पा ने अपनी परंपरागत शिकारीपुरा सीट छो़डकर उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने का फैसला किया है। हालांकि वे उत्तर कर्नाटक मंे किस विधानसभा चुनाव से चुनाव ल़डेंगे इस पर अभी निर्णय होना शेष है। उन्हांेने पार्टी के हित में उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, येड्डीयुरप्पा ने केंद्रीय नेतृत्व के सुझाव को तत्काल स्वीकार किया क्योंकि उनका हित भाजपा के अनुरूप है। राजनैतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, येड्डीयुरप्पा का उत्तर कर्नाटक से चुनाव ल़डने का फैसला लिंगायत को अलग धर्म के रूप में मान्यता दिलाने के मुद्दे को उठाकर लिंगायत वोटों को बांटने के लिए कथित रूप से कांग्रेस की रणनीति का मुकाबला करना है। लिंगायत समुदाय का अधिकांश भाग कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में रहता है और ज्यादातर विधानसभा में भाजपा की स्थिति हमेशा मजबूत रही है। वहीं शिकारीपुरा राज्य के शिवमोग्गा जिले में आता है जो लम्बे समय से येड्डीयुरप्पा का गढ रहा है। उन्होंने १९८३ से आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से आम श्रेणी में बदलाव के बाद से शिकारीपुरा सीट पर वर्ष-२००८ तक छह बार जीत दर्ज की थी। इस दौरान वे सिर्फ वर्ष-१९९९ में पूर्व मुख्यमंत्री एस. बंगारप्पा के खिलाफ हार गए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं