बीबीएमपी के आश्वासन के बाद कचरा ठेकेदारों ने वापस ली हड़ताल

बीबीएमपी के आश्वासन के बाद कचरा ठेकेदारों ने वापस ली हड़ताल

बेंगलूरु। सर्विस टैक्स मुद्दे बृहद बंेगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) की ओर से आश्वासन मिलने के बाद घर घर कचरा उठाव करने वाले कचरा ठेकेदारों की ह़डताल मंगलवार को समाप्त हो गई। कचरा ठेकेदारों ने सर्विस टैक्स मुद्दे को लेकर ह़डताल कर दी थी जिस कारण सोमवार से शहर के कई क्षेत्रों में घरों से कचरा संग्रहण नहीं हुआ था और मंगलवार सुबह भी ऐसी ही स्थिति बनी रही। हालांकि मंगलवार दोपहर बीबीएमपी के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद ह़डताल वापस लेने का निर्णय किया गया। राज्य सेवा कर विभाग ने हाल ही में वर्ष २०१४-२०१७ के दौरान निष्पादित अनुबंधों के लिए लगभग २०० करो़ड रुपए सेवा-कर भुगतान का नोटिस कचरा ठेकेदारों को जारी किया था। हालांकि बीबीएमपी की ओर से विभाग को कहा गया था कि ठेकेदारों को सर्विस टैक्स से छूट है। बीबीएमपी आयुक्त एन. मंजुनाथ प्रसाद ने कचरा ठेकेदारों के ह़डताल पर जाने को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को ठेकेदारों को भरोसा दिया कि अगर ठेकेदारों को टैक्स से छूट नहीं मिलती है तो बीबीएमपी संबंधित टैक्स का भुगतान करेगी जिसके बाद कचरा ठेकेदारों ने अपनी सेवाएं पुनर्बहाल कीं। सूत्रों के अनुसार कचरा ठेकेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जार्ज से भी मिला था जिसके बाद मंजुनाथ प्रसाद ने ठेकेदारों के साथ बैठक की जिसमें जोनल संयुक्त आयुक्तों को भी शामिल किया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं