नव कर्नाटक यात्रा से लोगों को मूर्ख नहीं बना सकती भाजपा : सिद्दरामैया

नव कर्नाटक यात्रा से लोगों को मूर्ख नहीं बना सकती भाजपा : सिद्दरामैया

मैसूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को कहा कि नव कर्नाटक यात्रा की शुरुआत कर रही भाजपा कर्नाटक के लोगांे को गुमराह कर उन्हें मूर्ख नहीं बना सकती है। मैसूरु के मंडाकल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया ने विधानसभा चुनाव २०१८ के पूर्व दलितों को लुभाने के लिए भाजपा की क़डी निंदा करते हुए कहा कि दलितांे के उत्थान के लिए बिना कोई काम किए भाजपा का यह प्रयास निदंनीय है। उन्हांेने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा के नेताओं ने होटल से खाना मंगाकर दलितों के घरों में खाकर विरोध का एक नया तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ रहे हैं। सिद्दरामैया ने भाजपा के दलित प्रेम को दिखावा करार देते हुए कहा कि भाजपा का दलितों के लिए उभरा नया नया प्यार वास्तविक नहीं है क्योंकि यह उनके दिल से नहीं आ रहा है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के अनुसार केन्द्र की पूवर्वती यूपीए सरकार के दौरान देश में दलित उत्पी़डन के करीब ३२००० मामले सामने आए थे जबकि मौजूदा मोदी सरकार के मात्र तीन वर्षों के कार्यकाल में ही यह संख्या बढकर ५८००० हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा का दलितों के घरों में जाना और खाना खाना और कुछ नहीं बस येड्डीयुरप्पा का पाखंड और नाटक है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता दलितों पर बोल रहे हैं लेकिन जिंदगी भर इनको कभी दलित याद नहीं आए, यहां तक कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब भी दलितों को याद नहीं किया। प्प्तश्च-ु्र्रुींब द्बष्ठ्र द्भरूझ्र्‍ॅ ·र्ैंह् ्यद्बयष्ठख्र्‍ ज्र्‍त्रप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि मोदी कहते हैं कि धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेकिन वे सिर्फ बोलते हैं, करते नहीं हैं। भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति में शामिल रहती है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यूपीए सरकार वर्ष-२०१ ९ के आम चुनावों में केन्द्र की सत्ता में लौट आएगी क्योंकि देश के लोगों ने भाजपा के खराब शासन के कारण एनडीए सरकार में विश्वास खो दिया है। र्प्ङैंह्लय्य् ्यप्थ्य्द्मफ्द्नय् फ्ष्ठ घ्रुद्मय्प् यठ्ठणक्कष्ठ्रख्ष्ठ ्यफ्सद्यय्द्बस्द्भय्सिद्दरामैया ने स्पष्ट किया वे वर्ष-२०१८ में वरुणा विधानसभा से चुनाव ल़डेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री एचसी महादेवप्पा के टी. नरसिपुरा विधानसभा से चुनाव ल़डने की घोषणा की। एक सवाल पर सिद्दरामैया ने कहा कि मैसूरु विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति जल्द ही होगी। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा कैंटीन का विस्तार मैसूरु सहित राज्य के अन्य शहरों में करने की बात कही। बाद में सिद्दरामैया ने गन हाउस परिसर में डॉ शिवरात्रि राजेन्द्र स्वामी की प्रतिमा स्थापना की आधारशिला रखी। यह प्रतिमा ११ फीट की होगी जिसे ३ करो़ड रुपए की लागत से जेएसएस महाविद्यापीठ के सामने स्थापित किया जाएगा। डॉ शिवरात्रि राजेन्द्र स्वामी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिद्दरामैया के अतिरिक्त शिवरात्रि दक्षिणकेन्द्र स्वामी, जिला प्रभारी मंत्री एचसी महादेवप्पा, लोकसभा सदस्य आर. धुव्रनारायण, विधान परिषद के उपाध्यक्ष मारतिब्बेगौ़डा आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download