मोदी के ‘मन की बात’ से गरीबों के लिए कोई काम नहीं हुआ : सिद्दरामैया

मोदी के ‘मन की बात’ से गरीबों के लिए कोई काम नहीं हुआ : सिद्दरामैया

चामराजनगर। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को केन्द्र की भाजपा सरकार को चुनौती दी कि वह राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक योजना से अपने कार्यों की तुलना करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’’ में बातें तो खूब की है लेकिन गरीबों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया है। जिले के दर्जनों गांवों मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने वाली परियोजना की शुरुआत के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने सामाजिक स्कीम की उपलब्धियों में एनडीए सरकार को पीछे छो़ड रखा है जिसने औसत स्तर पर योजनाएं क्रियान्वित की हैं। उन्होेंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक दावों से इतर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं जिससे जनता सीधे तौर पर लाभान्वित हो रही है। जिले के गुंडलूपेट में बहुग्रामीण पेयजलापूर्ति कार्यक्रम शुरु करने के बाद उन्होंने कहा कि इस योजना से १३१ गांवों को पेयजलापूर्ति मिलेगी जिसके लिए २०५ करो़ड रुपए खर्च होंगे। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे शुरु करने का हमारी सरकार ने वादा किया था। भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि ऋण के मुद्दे पर भाजपा नेताआंे को कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जब मैं प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के मिला तो उस दौरान भाजपा के सदस्य चाहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हों या लोकसभा और राज्य सभा के भाजपा सांसद, सब खामोश रहे क्योंकि वे मोदी के सामने बोलने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके राज्य सरकार कर्नाटक के प्रभावित लोगों को हर स्तर पर राहत पहुंचाएगी।गुंडलूपेट में विकास योजनाओं का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री सिद्दरामैया। इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल सदस्य एमबी पाटिल, यूटी कादर, एचसी महादेवप्पा, डीके शिवकुमार, विधायक गीता महादेव प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Dakshin Bharat at Google News
सिद्दरामैया ने कहा कि बेंगलूरु में गरीबों के लिए शुरु की गई इंदिरा कैंटीन योजना को ब़डी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजना है इंदिरा कैंटीन को राज्य के अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाए और हम वादा करते हैं कि निकट भविष्य में इंदिरा कैंटीन दूसरे शहरों में भी आ जाएंगी। दलितों के घरों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के खाना खाने पर एक बार फिर इस कार्यक्रम को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि भाजपा नेताओं को पिछले चुनाव तक दलितों की कोई याद नहीं आई थी। उन्होंने सवाल किया भाजपा को अब दलित क्यों याद आ रहे हैं? सिद्दरामैया ने दावा करते हुए कहा कि एससी, एसटी और पिछ़डा वर्ग कांग्रेस की मजबूती है और इनके बदौलत हम विधानसभा चुनाव-२०१८ में दोबारा राज्य की सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि हम मतदाताओं से वोट लेने का दावा करते हैं क्योंकि हमारी सरकार ने वर्ष-२०१३ के चुनाव में जनता से किए वादों को पूरा किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download