मदुरै के छात्र ने ब्लू व्हेल गेम के कारण की आत्महत्या

मदुरै के छात्र ने ब्लू व्हेल गेम के कारण की आत्महत्या

चेन्नई। राज्य में खतरनाक तथा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेेल के प्रभाव में आकर मदुरै जिले के एक विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को विघ्नेश नामक इस विद्यार्थी के माता-पिता किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। इसके बाद उसने अपने एक दोस्त को घर पर भोजन करने के लिए बुलाया। दोपहर में उसका दोस्त भोजन करने के बाद उसके घर से चला गया और विघ्नेश अकेला रह गया। अपने दोस्त के जाने के बाद उसने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली।जब रात में उसके माता-पिता घर पहुंचे तो उन्होंने उसके शव को कमरे से लटकता पाया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तिरुमंगलम सरकारी अस्पताल भेज दिया। जब पुलिसकर्मियों ने प्राथमिक जांच शुरु की तो पाया कि विघ्नेश ने अपने हाथ को ब्लेड से काटकर उस पर व्हेल का निशान बनाया था और उसके बगल में नीले रंग वाले कलम से तमिल भाषा में ब्लू व्हेल लिखा था। इसके साथ ही उसके घर से एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें तमिल भाषा में लिखा है ‘ब्लू व्हेल एक खेल नहीं है बल्कि एक बर्बादी है। एक बार अगर आपने इसमें कदम रख दिया तो आप रुक नहीं सकते।पुलिस अधिकारियों को इस बात का शक है कि विघ्नेश ने ब्लू व्हेल चैलेंज के कारण आत्महत्या की है। इस ऑनलाइन गेम को खेलने वालों को ५० टास्क पूरा करने के लिए कहा जाता है और अंतिम टास्क के रुप में गेम खेलने वालों को आत्महत्या करनी होती है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे यह गेम कहां से प्राप्त हुआ था? इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं उसेे आत्महत्या करने के लिए ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा था। ऑस्टिनपट्टी पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। ज्ञातव्य है कि ब्लू व्हेल गेम एक ऑनलाइन गेम है और इसकी शुरुआत रुस से हुई थी और वहां पर ५० से अधिक लोगों द्वारा इस गेम के प्रभाव में आकर आत्महत्या करने के बाद इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस खेल के दौरान प्रतिभागियों को ५० कठिन और विचित्र टास्क पूरा करने के लिए दिए जाते हैं। इनमें से ज्यादातर टास्क ऐसे होते हैं जिनमें प्रतिभागी को अपने आप को किसी नुकीली या धारदार चीज से खुद को नुकसान पहुंचाना होता है। भारत में अभी तक इस गेम के कारण दो मौतें होने की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही कई ऐसे आत्महत्या के मामले भी सामने आए हैं जिनमें आत्महत्या करने वाले के गेम के प्रभाव में होने का शक जाहिर किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?