येड्डीयुरप्पा के बेटे की कार ने युवक को रौंदा

येड्डीयुरप्पा के बेटे की कार ने युवक को रौंदा

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के बेटे राघवेन्द्र की गा़डी से कुचलकर एक पैदल यात्री की मौत हो गई। राघवेंद्र शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। होनलिन तालुक स्थित मादापुरा में हुए इस स़डक हादसे के वक्त राघवेंद्र खुद कार में सवार थे जबकि कार उनका ड्राइवर चला रहा था। बताया जा रहा है कि राघवेन्द्र की एसयूवी कार काफी तेज रफ्तार में थी। राघवेंद्र की कार वहां से गुजरी, इसी दौरान सुरेश ऑटो से उतर रहा था और तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। सुरेश (२४) की मौके पर ही मौत हो गई। राघवेंद्र अपनी एसयूवी कार से बेंगलूरू से शिकारीपुरा की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मादापुरा क्रॉस के पास हुआ जिसमें राघवेंद्र की एसयूवी कार ने एक पैदल जा रहे शख्स सुरेश को रौंद दिया। मृतक सुरेश मादापुरा का निवासी बताया जा रहा है। भाजपा नेता बीएस येड्डीयुरप्पा के बेटे राघवेंद्र शिकारीपुरा से भाजप विधायक हैं। सामान्यतः देखा जाता है कि स़डक दुर्घटनाआंे के बाद लोग वहां से फरार हो जाते हैं और अगर वीवीआईपी हों तब तो अधिकांशतः ऐसा ही होता है। हालांकि पुलिस के वहां पहुंचने तक विधायक राघवेंद्र मौके पर ही मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने इस मामले में एक शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक गा़डी राघवेन्द्र का ड्राइवर चला रहा था लेकिन राघवेन्द्र के नाम से है इसलिए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक
कहा जा रहा है कि उन पर चाकू से वार किया गया
मुर्शिदाबाद दंगा प्रभावित लोगों के बारे में रिपोर्ट केंद्र को जल्द सौंपी जाएगी: राष्ट्रीय महिला आयोग
वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
फर्जी किराया समझौते, फर्जी विज्ञापन हेराल्ड मामले में धन शोधन के साधन: भाजपा
तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं तो साइबर ठगों के इस पैंतरे से रहें सावधान
केरल: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुई दुर्घटना, 4 लोग घायल
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने मुर्शिदाबाद में दंगा प्रभावित लोगों से मुलाकात की