15 सितम्बर से फिर हवाई नक्शे पर आ जाएगा मैसूरु

15 सितम्बर से फिर हवाई नक्शे पर आ जाएगा मैसूरु

मैसूरु। महलों का शहर मैसूरु एक बार फिर से दुनिया के हवाई नक्शे पर आने को तैयार है क्योंकि लम्बे इंतजार के बाद १५ सितम्बर से मैसूरु हवाई अड्डे से दोबारा व्यावसायिक विमान का परिचालन आरंभ हो रहा है जो १७ नवम्बर २०१५ से बंद था। १५ सितम्बर से ट्रूजेट विमानन कंपनी का विमान चेन्नई और मैसूरु के बीच उ़डान सेवाएं देगा। दोनों शहरों की दूरी मात्र १ घंटे २० मिनट में हवाई सफर के माध्यम से पूरी की जा सकेगी जिसकी मांग लगातार न सिर्फ मैसूरु के व्यापारिक जगत की ओर से की जा रही थी बल्कि पर्यटन उद्योग की भी यह दीर्घ प्रतीक्षित मांग थी। निर्वाचित प्रतिनिधियों और नौकरशाहों की ओर से भी मैसूरु से विमान सेवाएं शुरु करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में ३१ अगस्त को मैसूरु के प्रतिनिधियों के एक दल ने ३१ अगस्त को राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात की थी जबकि २८ अगस्त को मैसूरु हवाईअड्डा निदेशक मनोज कुमार सिंह ने चेन्नई में एक बैठक में भाग लिया था जिसके बाद एयरलाइन अधिकारियों ने १५ सितम्बर से विमान सेवाएं शुरु करने पर सहमति जताई थी। केन्द्र सरकार की उ़डान योजना के तहत ५०० किलोमीटर के अंदर और एक घंटे ३० मिनट से कम की हवाई यात्रा के लिए २५०० रुपए किराया निर्धारित किया गया है। इसलिए मैसूरु से चेन्नई की एक घंटे २० मिनट की यात्रा का किराया आम लोेगों के बजट अनुरूप होना माना जा रहा है। १५ सितंबर को, चेन्नई से मैसूरु की उ़डान शाम ५.२५ बजे प्रस्थान करेगी और शाम ६.४० बजे मैसूर पहुंच जाएगी। २५ मिनट के ब्रेक के बाद शाम ७.०५ बजे मैसूर से प्रस्थान करेगी और ८.२० बजे चेन्नई पहुंच जाएगी। विमान का बीच में कोई स्टॉपपेज नहीं होगा। चंूकि एयरलाइंस के अधिकारियों ने मैसूर से उ़डानों के संचालन के लिए मंजूरी दे दी है इसलिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। यह चौथा मौका है जब मैसूरु से विमान सेवाओं की व्यावसायिक शुरुआत हो रही है। इसके पूर्व पहली बार मार्च-२०१० में मैसूर और बेंगलूरु के बीच किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा विमान सेवा शुरू की गई थी। कम मांग के कारण अक्टूबर-२०११ में किंगफिशर ने अपनी सेवा बंद कर दी थी। बाद में स्पाइस जेट ने जनवरी-२०१३ में अपनी उ़डानें शुरू कीं और अक्टूबर -२०१४ में उसी कारण से सेवाएं बंद कर दी। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने सितंबर-२०१५ में विमान सेवा शुरू की लेकिन मात्र ७४ दिन विमान सेवा देने के बाद १७ नवम्बर २०१५ को विमान सेवा बंद हो गई।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'