जार्ज का इस्तीफे से इंकार, भाजपा ने दिया अल्टीमेटम

जार्ज का इस्तीफे से इंकार, भाजपा ने दिया अल्टीमेटम

बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येड्डीयुरप्पा ने बेंगलूरू शहर विकास मंत्री के जे जॉर्ज के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। यह मांग डीएसपी गणपति मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद की गई है जिसमें कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एम के गणपति की पिछले साल मडिकेरी में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि जॉर्ज को देश की उच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए कदम उठाना चाहिए। गणपति ने पिछले साल ७ जुलाई को मडिकेरी में एक लॉज में आत्महत्या करने से एक दिन पहले एक स्थानीय चैनल के साथ साक्षात्कार में आरोप लगाया गया था कि मंत्री जॉर्ज और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका गंभीर उत्पी़डन किया और यदि वह आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय करते हैं तो इसके लिए लोग यह जिम्मेदार होंगे। अगले दिन वह कमरे में लटके पाए गए थे।इस मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर दबाव डाला तो जॉर्ज ने सीआईडी द्वारा निष्पक्ष जांच का रास्ता सा़फ करने के लिए गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की थी जिसमें जॉर्ज को क्लीन चिट दे दी गई थी और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने उन्हें पुनः कैबिनेट में शामिल किया था। गणपति के परिवार के सदस्यों ने इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय से संपर्क किया था क्योंकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच सौंपने के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। मामले में राज्य सरकार द्वारा क़डे विरोध और तर्कों के बावजूद न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और उदय ललित की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सीबीआई जांच का आदेश दिया। न्याय के हित में इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए। इस मामले में कुछ आश्चर्यजनक तथ्य हैं जिनकी निष्पक्ष जांच से पता चलेगा कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है या नहीं।ंडत्रर्‍र्ड्डैंय् द्मब्र्‍्र ब्रुृय् त्रह् द्नय्ज्झ्य्·र्ैंद्यष्ठख्र्‍ द्यय्ःद्भझ्रद्भय्झ्र्‍ झ्श्नख्रप्रय्श्चद्मयेड्डीयुरप्पा ने कहा कि हम मंत्री पद छो़डने के लिए जार्ज को दो दिन का समय देते या फिर मुख्यमंत्री सिद्दरामैया उन्हें कैबिनेट से हटा दें। अगर जार्ज को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता है तो भाजपा राज्यव्यापी आंदोलन के साथ जार्ज के इस्तीफे की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि जॉर्ज को सीबीआई अधिकारियों के लिए उचित जांच करने के लिए रास्ते से हटना चाहिए। साथ ही दो संबंधित आईपीएस अधिकारियों को भी जांच पूरी होने तक पद से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि साक्ष्यों के साथ छे़डछा़ड की जा सकती है। ज्य्ज्श्च ·र्ष्ठैं ंडत्रर्‍ड्डर्ष्ठैं ·र्ैंर्‍र्ज्ङैंद्यत्र द्मब्र्‍्र दृ ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ्सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हुए जॉर्ज ने संवाददाताओं से कहा कि मुझ पर लगेे आरोपों के तुरंत बाद जब भाजपा ने मेरे इस्तीफे की मांग की थी तब मैंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन सीआईडी जांच की गई और सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में मुझे क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद मुझे कैबिनेट में शामिल कर लिया गया है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है क्योंकि सीआईडी इस समय जांच कर रही है, इसलिए मुझे इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास मेरी संलिप्तता को समर्थन देने के लिए कोई दस्तावेज या सबूत हैं तो उन्हें सीबीआई के सामने पेश करने दें जिसके बाद सच सामने आ जाएगा। गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने अपने कैबिनेट सहयोगी जॉर्ज का समर्थन करते हुए कहा कि जॉर्ज को इस्तीफा देने की कोई ़जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय कई भाजपा नेता, जिनमें कुछ केन्द्रीय मंत्री हैं, उन पर भी आरोप है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। रेड्डी ने हा कि क्या कर्नाटक भाजपा अपने उन नेताओं को इस्तीफा देने कहेगी, अगर उन्हें इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है तो फिर जॉर्ज को इस्तीफा क्यों देना चाहिए?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News