गौरी लंकेश हत्याकांड की एसआईटी करेगी जांच

गौरी लंकेश हत्याकांड की एसआईटी करेगी जांच

बेंगलूरु। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हुई नृशंस हत्या के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से वारदात के बारे में रिपोर्ट मांगी है। गृह सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर कर्नाटक सरकार से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से इस घटना की तथ्यवार जानकारी और वारदात में शामिल लोगों को पक़डने के वास्ते अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस बीच केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तथा सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौ़ड ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है। ईरानी ने ट्वीटर पर गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि हत्या की जांच तेजी से कर उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने को लेकर दृ़ढ है और पुलिस महानिदेशक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच को लेकर भी संभावनाएं खुली हैं। उन्होंने कहा, एसआईटी को जांच करने दें। अगर गौरी के परिवार के सदस्य सीबीआई जांच चाहते हैं तो मेरा विकल्प खुला है। ५५ वर्षीय कन्ऩड पत्रकार की सोमवार रात यहां उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह वामपंथ की तरफ झुकाव और हिन्दुत्व की राजनीति के खिलाफ स्पष्टवादी विचारों के लिए जानी जाती थीं। गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि देने के पूर्व सिद्दरामैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य के गृहमंत्री रमालिंगा रेड्डी से परामर्श के बाद पुलिस महानिदेशक एसआईटी के मुखिया का नाम घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का संबंध प्रसिद्ध साहित्यकार एम एम कलबुर्गी के साथ जो़डना अभी जल्दबाजी होगी। कलबुर्गी की दो वर्ष पूर्व धारवा़ड स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गौरी लंकेश की हत्या में भी उसी तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download