मुझसे महसूस करें अम्मा जैसा प्यार : शशिकला

मुझसे महसूस करें अम्मा जैसा प्यार : शशिकला

चेन्नई। बेंगलूरु की सेंट्रल जेल में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला ने पार्टी कैडर से अपील की है कि वे पार्टी और पूरे तमिलनाडु को विपक्षी पार्टी से बचाए रखने की शपथ लें। उन्होंने यह तक कहा कि पार्टी कैडर उनसे एक अम्मा जैसा प्यार महसूस कर सकते हैं जैसा कि वह उस वक्त करते थे जब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता जीवित थी। अन्नाद्रमुक के मुखपत्र नमादु एमजीआर में छपे एक पत्र में शशिकला ने पार्टी कैडर से कहा है ’’विपक्षी पार्टी इस उम्मीद से उभरकर सामने आने की कोशिश कर रही है कि लोहे के किले के समान अन्नाद्रमुक में सेंध प़डेगी।’’शशिकला की यह अपील एक ऐसे समय में आई है जब अन्नाद्रमुक के पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम एक होने की दिशा में तेजी से कदम बढा रहे हैं और उनके भतीजे दिनाकरण को पार्टी से दरकिनार किया जा चुका है। इन सबके बीच दिनाकरण का समर्थन करने वाले विधायकों द्वारा यह कहा जा रहा है कि पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम के एक होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन दिनाकरण को पार्टी से किनारा करना गलत है। दिनाकरण खुद को पार्टी से निष्काषित किए जाने पर यह दलील दे रहे हैं कि जब शशिकला द्वारा नियुक्त किए पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति वैध है तो फिर उनकी नियुक्ति को कैसे अवैध ठहराया गया है।शशिकला ने अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में कहा है कि पार्टी का ध्यान रखने के लिए तथा पार्टी के प्रति अपने प्रेम और समर्पण के कारण ही उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कदम रखने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन में उतरने का मकसद अन्नाद्रमुक की रक्षा करना है जो देश की तीसरी सबसे ब़डी पार्टी है। गौरतलब है है कि नामधु एमजीआर अन्नाद्रमुक पार्टी का मुखपत्र अवश्य है लेकिन मौजूदा समय में इसका नियंत्रण शशिकला के परिवार के सदस्यों के हाथों मंे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पलानीसामी और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने राज्य भर के पार्टी कैडरों से अपील की है कि वह दिनाकरण की ओर से जारी किए गए संदेश पर ध्यान नहीं दें क्योंकि अब वह पार्टी के उपमहासचिव नहीं हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download