तीन तलाक पर फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

तीन तलाक पर फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक और प्रकृति में भेदभाव करने वाला करार दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। एक बयान में येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अदालत ने मुस्लिम महिलाओं के कानूनी और बुनियादी अधिकारों को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर एक सक्रिय और निश्चित रुख अपनाया था और इसलिए उनके इस रुख के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर एक विस्तृत बहस सुनिश्चित की थी जिससे यह मामला अदालत के फैसले की ओर बढा और अंततः मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला मोदी के ’’न्यू इंडिया’’ के दर्शन के अनुरूप है जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। फैसले का स्वागत करते हुए केन्द्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौ़डा ने ट्विट किया कि तीन तलाक को खत्म कर सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है। यह मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और सम्मान को बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा कार्यालय में बैठक की और निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की। मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल अजीम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से मुस्लिम महिलाओं के कुछ वर्ग का संघर्ष समाप्त हुआ है, हालांकि तीन तलाक व्यापक रूप से प्रचलित नहीं है। गौरतलब है कि लम्बे समय तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए इस प्रथा पर रोक लगाने का आदेश दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'