दिनाकरण ने मंत्री आरबी उदयकुमार को पार्टी पद से हटाया

दिनाकरण ने मंत्री आरबी उदयकुमार को पार्टी पद से हटाया

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरण ने बुधवार को कई जिलों के कार्यकर्ताओं और मंत्री आरबी उदयकुमार को पार्टी के पद से हटा दिया। उदयकुमार पार्टी के पुरुची तलवी अम्मा पेरवई का नेतृत्व भी कर रहे थे। बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दिनाकरण ने कहा कि मनामदुरै के विधायक एस मरियप्पन केन्नेडी को अम्मा पेरवई का सचिव नियुक्त किया गया है। केन्नेडी उन १९ विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने मंगलवार को राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पलानीसामी का समर्थन नहीं करने का पत्र सौंपा था।जिन विधायकों ने राज्यपाल को मुृख्यमंत्री पलानीसामी से समर्थन वापस लेने वाला पत्र सौंपा था उन सभी विधायकों को पुदुच्चेरी के विंडफ्लावर रिसोर्ट और स्पा में रखा गया है। केन्नेडी भी अभी इस रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं। दिनाकरण ने अपने बयान में कहा है कि मैं पार्टी के सभी कैडरों से अनुरोध करता हूं कि वह केन्नेडी को अपना समर्थन दें। उन्होंने यह भी कहा है कि यह बयान पार्टी की महासचिव वीके शशिकला की अनुमति से जारी किया गया है। दिनाकरण ने मदुरै शहरी जिले के सचिव और मदुरै उत्तरी के विधायक वी राजन चालप्पा को भी उनके पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर उसिलामपट्टी के पूर्व विधायक ई महेन्द्रन को नियुक्त किया है।ज्ञातव्य है कि आरबी उदयकुमार और राजन चालप्पा मंगलवार को उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के कार्यालय गए थे और उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी। तंजावूर में दिनाकरण ने अपने एक संबंधी और तंजावूर उत्तरी जिला सचिव एम रेंगास्वामी को पार्टी का संयोजन सचिव नियुक्त किया है। एम शेखर को तंजावूर दक्षिण जिला का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व इस पद को राज्यसभा सांसद और वैयतिलिंगम संभाल रहे थे। ज्ञातव्य है कि दिनाकरण ने मंगलवार को वैयतिलिंगम को पार्टी के पद से निष्काषित कर दिया था। वैयतिलिंगम को पत्रकारों के सामने शशिकला को पार्टी से निष्काषित करने का बयान देेने के कारण उनको पार्टी पद से हटाने की बात कही गई थी।दिनाकरण ने विरुदुनगर में भी पार्टी की जिला इकाई में ब़डा फेरबदल किया है और जिला सचिव एमएसआर राजावर्मन को पद से हटा दिया गया है। एमजीआर मंदरम सचिव एन अलगारसामी के स्थान पर सी सुब्रमणियन को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही के विवेकानंदन को जिला पुरुची तलवी अम्मा पेरवई का संयुक्त सचिव और कविता धनशेखरन और एम सोर्णम को जिला महिला प्रकोष्ठ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download