मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
चेन्नई। मुख्यमंत्री इडाप्पाडी के पलानीसामी ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर १४१.११ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित दो रेलवे पुलों और ४ पुलों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने राज्य राजमार्ग विभाग और छोटे बंदरगाह विभाग की ओर से ३२.७० करो़ड रुपए की लागत से तिरुनेलवेली के पल्यनकोट्टाई में निर्मित पुल का उद्घाटन किया। उन्होंेने चेन्नई, मदुरै, डिंडिगल, तंजावूर और तिरुनेलवेली में १०८.४१ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित चार अन्य पुलों का भी शुभारंभ किया।पलानीसामी ने तिरुचेन्दूर-पल्यनकोट्टाई-अंबासमुंद्रम, तेनकासी-कुट्रालम रोड में ३२.७० करो़ड रुपए की लागत से निर्मित ७६० मीटर लंबबे रेलवे ओवरब्रिज को भी जनता के लिए खोला। इस ओवरब्रिज के खुलने से तिरुचेंदूर, पल्यनकोट्टाई, अंबासमुद्रम, तेनकासी, कुट्रालम जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने ८०.६८ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित चेन्नई व्यासरपाडी रेलवे सबवे का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मदुरै के सक्किमंगलम में १८.१७ करो़ड रुपए की लागत से वैगई नदी पर निर्मित पुल का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने डिंडिगुल जिले के वेदसंदूर ओट्टनगमपट्टी में में आयनार नदी पर १.९९ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित पुल का भी शुभारंभ किया। इन सभी परियोजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से किया। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री आदि एवं द्रवि़ड कल्याण मंत्री वीएम राजलक्ष्मी, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनिाान, सचिव राजीव रंजन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।