चुनाव के लिए विजेता उम्मीदवारों को देख रही है भाजपा : येड्डीयुरप्पा
चुनाव के लिए विजेता उम्मीदवारों को देख रही है भाजपा : येड्डीयुरप्पा
बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-२०१८ के लिए राज्य के सभी २२४ विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नाम को पार्टी अंतिम रूप दे रही है। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने शुरुआती सर्वेक्षण शुरु कर दिया है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कैडरों की तैनाती की है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशन में कांग्रेस मुक्त कर्नाटक की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में मतदाताओं की भावनाओं और सिद्दरामैया सरकार के खिलाफ उनकी भावनाओं का अध्ययन करने के लिए अपना सर्वेक्षण किया है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और यह निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले छह महीनों से जिला इकाइयों के साथ परामर्श शुरू किया है और हम और अधिक परामर्श प्राप्त करेंगे।राज्य के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले कांग्रेेस नेता वीरप्रसाद रेड्डी ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। बेंगलूरु के मल्लेश्वरम स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में रेड्डी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष-२०१५ में रेड्डी ने बीबीएमपी चुनाव के दौरान उत्तरहल्ली वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी लेकिन वे हार गए थे। रेड्डी को शिवकुमार का करीबी माना जाता था लेकिन उन्होंने कांग्रेस छो़डकर अब भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। वर्ष-२०१५ में आयकर विभाग ने रेड्डी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी जहां से कथित रूप १.१५ करो़ड रुपए नकदी भी मिले थे।