बिना कोई काम किए प्रचार पाने में विशेषज्ञ हैं मोदी : सिद्दरामैया

बिना कोई काम किए प्रचार पाने में विशेषज्ञ हैं मोदी : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी देश की जनता की भलाई के लिए बिना कोई काम किए हुए सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त करने में विशेषज्ञ हैं। बेंगलूरु के सरवनानगर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्दरामैया ने कहा, कर्नाटक में हमारी कांग्रेस सरकार ने गरीबों और हासिये पर मौजूद लोंगों के कल्याण के लिए कई काम किए हैं लेकिन हम उसे प्रचारित करने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार लोकलुभावन भाषण देने में व्यस्त हैं। मोदी हर चीज का वादा करते हैं लेकिन कुछ भी क्रियान्वित नहीं होता है। संसदीय चुनाव के दौरान देश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर मोदी पर बरसते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने वादा किया था कि अगर वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो सभी के बैंक खातों में १५ लाख रुपए आएंगे लेकिन आज तक गरीब और जरुरतमंद लोगों के खातों में १५ रुपए तक नहीं आए। मोदी ने वादा किया था कि उनके प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद विदेशी बैंकों में छिपाकर रखा गया कालाधन वापस आ जाएगा लेकिन शासन में तीन वर्ष रहने के बाद भी आज तक वे काला धन नहीं ला पाए। प्रधानमंत्री की जनधन योजना की आलोचना करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि इस योजना से गरीबों को कोई लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस योजना से गरीब लोगों को भोजन, कप़डा और मकान मिला है?प्रदेश भाजपा के नेताओं द्वारा दलितों के घरों में जाने और वहां नाश्ता करने को आंखों में धूल झोंकने वाला करार देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा होटलों से खाना मंगाकर दलितों के घरों में खाते हैं। यह सिर्फ राजनीतिक दिखावा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को दलितों के घरों का दौरा नहीं करना चाहिए बल्कि मैं उनसे कहूंगा कि वे दलित ल़डकियों को अपनी बहू के रूप में स्वीकारें। फ्स्र·र्ैंठ्ठणक्कह्र र्ज्ङैंद्यत्रद्बैंख्र ब्रुॅ यय्द्नय्य़प्त्रइसके पूर्व लोक कल्याण की योजनाआंे के तहत मुख्यमंत्री ने ८९२ बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए आर्थिक सहायता, ड्राइवरों के लिए ६६५ ऑटो रिक्शा, दिव्यांगों के लिए २८५ दोपहिया वाहन, मानसिक रूप से कमजोर २३ लोगों को विशेष सहायता और ५८४ विद्यार्थियों को फीस की सहायता प्रदान की। च्णज्ञय् थ्द्बश्च्यद्मद्यझ्ष्ठूय् ब्स् ज्द्मत्रय् ख्रय ॅफ्जनता दल (एस) को छद्म धर्मनिरपेक्ष करार देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि अगर मतदाता विधानसभा चुनाव में जनता दल (एस) को समर्थन करते हैं तो एक प्रकार से यह सांप्रदायिक शक्तियों को समर्थन करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता दल (एस) का कर्नाटक की सत्ता में आना असंभव है लेकिन अगर देवेगौ़डा की पार्टी कुछ सीटों पर सफल होने में कामयाब रहती है तब यह उनके लिए किसी पार्टी के साथ साझा सरकार बनाने में सहायक साबित होगी। इससे उन्हें एक मौका मिल जाएगा। सिद्दरामैया ने कहा कि भाजपा के नेता सांप्रदायिक तनाव फैलाने में माहिर हैं। उन्होंने कहा, कन्ऩड आदर्श डॉ राजकुमार अपने चाहने वालों को भगवान की संज्ञा देते थे, उसी भांति अगर मतदाता कांग्रेस के लिए मतदान करते हैं तो वे कांग्रेस के लिए भगवान हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download