बेंगलूरु में सभी अतिक्रमण हटाये जाएंगे : मंत्री
बेंगलूरु में सभी अतिक्रमण हटाये जाएंगे : मंत्री
बेंगलूरु। राज्य के बेंगलूरु विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि राज्य शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटेगा और ऐसे अवैध ढांचों को ढहा दिया जाएगा। बेंगलूरु प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा यदि अतिक्रमणकारी राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश करेंगे तो सरकार इसकी परवाह नहीं करेेगी और सरकार अतिक्रमणकारियो के खिलाफ बेरहमी से कार्रवाई करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इस प्रकार के लोगों को सजा मिले।बेंगलूरु में रियल इस्टेट की कीमतों में उछाल आने के साथ ही भारी संख्या में झीलों की तलहटी की जमीन सहित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और इन्हें हटाना सरकार और स्थानीय निकायोंे के लिए ब़डी चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेंगलूरु के विकास को प्राथमिकता दी है और पानी की कमी का सामना कर रहे मेट्रोपालिस के आसापास स्थित ११० गावों मंेे पेय जल परियोजनाओं के लिए १८०० करो़ड रुपए निर्धारित किया है। एक प्रमुख कार्यक्रम के तहत सरकार सूखे से ग्रस्त चिकबल्लापुर और कोलार जिले में टैंकों को भरने के लिए ड्रेनेज के पानी को परिष्कृत करने की योजना लागू कर रही है। इससे दक्षिण कर्नाटक के सब्जी के प्रमुख आपूर्तिकर्ता मानेजाने वाले इन जिलो के कृषि उत्पादन में एक व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है और इसे एक वर्ष की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। यह देश में ऐसी पहली परियोजना होगी जिसमें चिकित्सकीय गुणवत्ता वाले सिवेज के परिष्कृत जल की आपूर्ति सूखे जिलों को की जाएगी। बेंगलूरु प्रतिदिन १४०० मिलियन लीटर पानी व्यर्थ जल पैदा करता है और इस परियोजना के पहले चरण के पूरा होने के बाद इस जल के ८० प्रतिशत हिस्से का उपयोग किया जा सकेगा।