कर्नाटक में सत्ता बहाली के लिए भाजपा मजबूत स्थिति में : येड्डीयुरप्पा

कर्नाटक में सत्ता बहाली के लिए भाजपा मजबूत स्थिति में : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येड्डीयुरप्पा ने सोमवार को कहा कि २०१८ के विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण के लिए एक बाहरी एजेंसी से सर्वेक्षण करवाया जाएगा और कहा कि पार्टी जल्द चुनावों की तैयारी कर रही है । उन्होंने दिसंबर तक विधानसभा चुनाव होने का अनुमान जताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी दलों के कई मौजूदा विधायक भाजपा से जु़डना चाहते हैं।उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया के बारे में एक सवाल के जवाब में येड्डीयुरप्पा ने कहा, ‘हम चीजों को लेकर योजना बना रहे हैं.. सबसे बेहतर उम्मीदवार तलाशने के लिए एक सर्वेक्षण कराए जाने की जरूरत है।‘ उन्होंने कहा, ’’हमारे कार्यकर्ता विस्तारक योजना (पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना) पर हैं। जब वह वापस आएंगे तो हमें प्रतिक्रिया मिलेगी। फिर हम सर्वेक्षण कराएंगे ताकि पार्टी को फायदा हो।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येड्डीयुरप्पा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में वर्ष २०१८ के विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की त़र्ज पर मजबूत रणनीति बना रही है ताकि इस दक्षिणी राज्य में भाजपा सत्ता हासिल करे। कोलार जिले में ’’जनसंपर्क अभियान’’ पर अपनी यात्रा के दौरान युन्यू के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है और लोग भी बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा का, २२४ सदस्यीय विधानसभा में १५० सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है। कर्नाटक में भाजपा ने अपना होमवर्क किया है ताकि राज्य को कांग्रेस मुक्त किया जा सके जो भारत को कांग्रेस मुक्त करने की रणनीति का एक हिस्सा है। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अब हमारा अगला कदम कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना है। हमने पहले ही राज्य में उन १५० सीटों की पहचान कर ली है, जहां हमें जीत हासिल होगी। हम यहां के प्रतिद्विंद्वियों के नामों को अंतिम रूप देंगे ताकि हम अगले चुनाव में बहुमत वाली जीत लक्ष्य को पूरा कर सकें्। अब यहां कांग्रेस की सत्ता में है और चुनाव में मोदी फैक्टर पार्टी की मदद करेगा जिससे पार्टी को फायदा होगा।एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों के मतदाताओं का अब भाजपा की तरफ झुकाव है क्योंकि वे बदलाव चाहते हैं। दूसरा एक और ब़डा कारण ३५ लाख युवा मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। ये मतदाता अगले चुनाव तक १८ साल के हो जायेंगे जो भाजपा के लिए एक संपत्ति होगी। विश्वास के साथ कहा कि इन समुदायों में ’’मोदी फैक्टर’’ भाजपा का पक्षधर रहेगा। मुख्यमंत्री पद के लिए नामित येड्डीयुरप्पा ने दलित लोगों तक पहुंचने के लिए एक सशक्त अभियान चला रखा है। उन्होंने अब तक २५ जिलों का दौरा किया है, जिसमें ८६०० किमी की यात्रा की है जिसमें कोलार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस साल के शुरूआती दिनों में सूखे से प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद अचानक यह निर्णय उनके मन में आया था। उन्होंने यह भी जाना कि चार साल के शासन के दौरान सूखे के संकट से निपटने में कांग्रेस सरकार कैसे विफल रही है।येड्डीयुरप्पा ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें उसी रणनीति को अपनाना है जो उत्तरप्रदेश चुनाव में अपनाई गई थी। हम उसी रणनीति का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कर्नाटक सरकार की अन्ना भाग्य (मुफ्त चावल) योजना के लिए ऋण लेने हेतु कांग्रेस सरकार की आलोचना की। सच्चाई यह है कि मोदी इस चावल को ३२ रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदकर पीडीएस योजना के तहत कर्नाटक को ३ रुपये प्रतिकिलो से आपूर्ति करती है। येड्डीयुरप्पा ने गुंडलुपेट और नंजनगुड में उपचुनाव के बाद योजना पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया और कहा कि स्थानीय कांग्रेसियों ने चुनाव जीतने के लिए भारी रकम खर्च की थी।

विश्वकर्मा समाज के प्रमुख केपी नंजंु़डी सोमवार को बेंगलूरु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनन्तकुमार एवं सदानंद गौ़डा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने उन्हें भाजपा का ध्वज भेंट कर पार्टी में शामिल किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?