शोभा और कटील के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शोभा और कटील के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मेंगलूरु। भारतीय लोकसभा सांसद द्वय नलिन कटील और शोभा करंदलाजे के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। इन दोनों पर बंटवाल इलाके में प्रशासन द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। दोनों सांसदों ने ४ जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता शरत मडिवाल पर हुए हमले के विरोध में अपने ३ हजार समर्थकों के साथ कल यहां की बीसी रोड पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने २९ अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है, जो प्रदर्शन में शामिल थे। इस बीच हमले में घायल शरत मडिवाल ने शुक्रवार रात को यहां अपना दम तो़ड दिया। उन पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय हमला बोला था, जिस समय वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। इस घटना में मडिवाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को मेंगलूरु पहुंचकर शरत मडिवाल हत्याकांड में लिप्त तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इस मामले में शनिवार को बेंगलूरु में पत्रकारों से हुई बातचीत में सिद्दरामैया ने कहा, ’’मैं पुलिस को पहले ही इस मामले में गंभीरता के साथ काम करने की हिदायत दे चुका हूं्। राज्य में कानून-व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। कुछ समाज विरोधी तत्व इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देने में लिप्त हैं।’’ दूसरी तरफ, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद ़गौ़डा ने भी इस मुद्दे पर बेंगलूरु में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री रामनाथ राई जिले में घटित आपराधिक वारदातों के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोपबाजी से भ़डका रहे हैं। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह रामनाथ राई को इस प्रकार की हरकतें बंद करने की सलाह दें, ताकि समाज की शांति में खलल न प़डे।