झंडे का नहीं, सिद्दरामैया के इकतरफा फैसले का विरोध : येड्डीयुरप्पा

झंडे का नहीं, सिद्दरामैया के इकतरफा फैसले का विरोध : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह कर्नाटक के पृथक झंडे का विरोध नहीं करते लेकिन उन्होंने विपक्षी नेताओं से सलाह मशविरा किए बिना इस मुद्दे पर एक समिति बनाने के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के इकतरफे फैसले की आलोचना की। येड्डीयुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी कर्नाटक के पृथक झंडे का विरोध नहीं करती। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने विपक्षी नेताओं से सलाह मशविरा के बिना एकतरफा फैसला किया। हालांकि उन्होंने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के एक राष्ट्र, एक झंडा के रुख की भी बात की। उन्होंने कहा कि संविधान में किसी राज्य के अलग झंडे को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। हमारा एक राष्ट्र, एक झंडा है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्दरामैया वर्ष-२०१८ विधानसभा चुनावों से पहले इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे हैं, येड्डीयुरप्पा ने कहा, यह हर कोई देख सकता है। मुझे कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार अपने निर्णयों से ही अपनी मंशा प्रकट कर रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक के लिए पृथक झंडे की मांग पर उठे बवाल के बाद केन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि देश मंे ऐसी मांगें अस्वीकार्य हैं। देश में एक राष्ट्र-एक झंडा ही रहेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download