पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा

पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी ने पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए पेंशन में वृद्धि करने की आज घोषणा की। पलानीसामी ने विधानसभा में कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति के मद्देनजर पत्रकारों के कल्याण के लिए उनकी पेंशन आठ हजार से ब़ढाकर १० हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों की पारिवारिक पेंशन भी ४७५० रुपये से ब़ढाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह करने की भी घोषणा की। पलानीसामी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता को याद करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र के चौथे खंभे के कल्याण के लिए विशेष तौर पर चिंतित रहती थीं। उन्होंने वर्ष २०११ में मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद पत्रकारों की पेंशन पांच हजार रुपए प्रतिमाह से ब़ढाकर आठ हजार रुपए प्रतिमाह और पारिवारिक पेंशन को २५०० रुपये से ब़ढाकर ४७५० रुपए प्रतिमाह कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नाद्रमुक अम्मा की दिखायी राह पर काम कर रही है और उसने पत्रकारों की पेंशन में दो हजार रुपये और उनके परिवार को मिलने वाली पेंशन में २५० रुपए की ब़ढोतरी करने का निर्णय लिया है। मद्रास पत्रकार संघ समेत विभिन्न मीडिया संघों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्रों के कर्मियों की मौत होने पर परिजनों को दी जाने वाली राशि को १५ हजार से ब़ढाकर २० हजार रुपये करने तथा अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली राशि दो हजार से ब़ढाकर पांच हजार रुपये करने की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि राज्य के तीन जिलों वेल्लूर, ईरोड और तिरुवरूर में २८.६१ करो़ड रुपये की लागत से नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) छात्रावास की सुविधा के साथ खोले जाएंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download