अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के लिए कोई झटका नहीं : सिद्दरामैय्या

अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के लिए कोई झटका नहीं : सिद्दरामैय्या

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैय्या ने कहा कि विधान परिषद अध्यक्ष डी एच शंकरमूर्ति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में मिली मात कांग्रेस पार्टी के लिए कोई झटका नहीं है। इस प्रस्ताव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल (एस) द्वारा सांप्रदायिक भाजपा का समर्थन करने पर निराशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सोचा था कि जनता दल (एस) प्रस्ताव पर हमारा साथ देगा। जद द्वारा सांप्रदायिक ताकतों के साथ हाथ मिलाने के बारे में क्या कह सकते हैं? कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जी परमेश्वर और मैंने जनता दल (एस) के अध्यक्ष एचडी देवेगौ़डा से बात की थी। उन्हें भाजपा की बजाय धर्मनिरपेक्ष ताकतों का साथ देना चाहिए था। जनता दल (एस) ने कांग्रेस के पक्ष में दो क्षेत्रों को जीत दिलाने के लिए समर्थन किया था। इस बीच, भाजपा के राज्य अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ने कहा कि अनुभवी राजनीतिज्ञ शंकरमूर्ति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के लिए क़डवा अनुभव रहा। मूर्ति ने निष्पक्ष तरीके से ऊपरी सदन का संचालन कर अच्छा नाम अर्जित किया है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस इस हार से सीख लेगी और जिम्मेदार तरीके से कार्य करने और लोगों की समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download